live
S M L

पंचकूला कोर्ट ने हनीप्रीत को 23 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा

पुलिस ने अदालत को बताया कि हनीप्रीत के पास से एक मोबाइल बरामद हुआ है

Updated On: Oct 13, 2017 05:05 PM IST

FP Staff

0
पंचकूला कोर्ट ने हनीप्रीत को 23 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा

पंचकूला अदालत ने हनीप्रीत इंसां और उसकी सहयोगी सुखदीप कौर को 23 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

दोनों को न्यायिक हिरासत के लिए अंबाला जेल भेजा जाएगा. पुलिस ने जिला अदालत को बताया कि हनीप्रीत के पास से एक मोबाइल पाया गया है और उसके पास से कोई लैपटॉप नहीं मिला है. इससे पहले पंचकूला की पुलिस हनीप्रीत को लेकर चंडमंदिर पुलिस थाने से जिला अदालत ले गए. उसकी पुलिस हिरासत आज ख़त्म हो गई थी.

गौरतलब है कि डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोहरे बलात्कार मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद पंचकूला और सिरसा में हिंसा भड़क उठी थी. इन दोनों जगहों में डेरा का मुख्यालय है. इस हिंसा में 25 अगस्त को करीब 200 लोग घायल हो गए थे और 41 लोगों की मौत हो गई थी. राम रहीम को दो महिलाओं के साथ दुष्कर्म करने के अपराध में 20 साल की सजा सुनाई गई है और वह अभी रोहतक जिले के सुनारिया जेल में बंद हैं.

हिंसा भड़काने के मामले में पुलिस हनीप्रीत की भागीदारी की भी जांच कर रही है. हनीप्रीत दावा करती हैं कि वह जेल में सजा काट रहे राम रहीम की गोद ली बेटी हैं. हनीप्रीत पर हिंसा भड़काने के लिए षड्यंत्र रचने का आरोप है.

हनीप्रीत का असली नाम प्रियंका तनेजा है और उसे हरियाणा पुलिस ने तीन अक्तूबर को गिरफ्तार किया था. हिंसा के मामले में राज्य पुलिस द्वारा वांछित 43 लोगों की सूची में हनीप्रीत शीर्ष पर हैं.

पुलिस ने बताया कि वह इस बात की जांच कर रही है कि हनीप्रीत का मोबाइल फोन विपासना के पास है या नहीं. हनीप्रीत ने दावा किया था कि उसने अपना फोन डेरा अध्यक्ष को 27 अगस्त को सौंप दिया था.

पुलिस का मानना है कि हनीप्रीत के मोबाइल फोन से इस मामले में जरूरी जानकारी मिल सकती है. पुलिस हनीप्रीत के लैपटॉप की भी तलाश कर रही है. लैपटॉप के बारे में हनीप्रीत ने बताया था कि उसने डेरा मुख्यालय के अपने कमरे में इसे छोड़ दिया था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi