live
S M L

पल्लवी गोगोई ने कहा, अकबर के साथ रिश्ते सहमति से नहीं बने, सच बोलना जारी रखूंगी

पल्लवी ने कहा कि यह संबंध 'जबरदस्ती और शक्ति के दुरुपयोग' पर आधारित था न कि सहमति से

Updated On: Nov 03, 2018 06:16 PM IST

Bhasha

0
पल्लवी गोगोई ने कहा, अकबर के साथ रिश्ते सहमति से नहीं बने, सच बोलना जारी रखूंगी

एम जे अकबर पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली अमेरिका स्थित पत्रकार पल्लवी गोगोई ने पूर्व केंद्रीय मंत्री के उन दावों को खारिज किया है जिनमें वह कह रहे हैं कि उन दोनों के बीच संबंध सहमति से बनाया गया था. उन्होंने कहा कि यह संबंध 'जबरदस्ती और शक्ति के दुरुपयोग' पर आधारित था न कि सहमति से.

गोगोई का आरोप था कि भारत में 'दिग्गज पत्रकार' अकबर के अंडर काम करने के दौरान उन्होंने उनसे बलात्कार किया था. वाशिंगटन स्थित अमेरिकी मीडिया संगठन नेशनल पब्लिक रेडियो (एनपीआर) में मुख्य व्यापार संपादक गोगोई ने ट्विटर पर कहा कि वह वाशिंगटन पोस्ट अखबार में उनके हवाले से छापे गए एक-एक शब्द पर अडिग हैं.

उन्होंने कहा कि वह अपना सच बोलना जारी रखेंगी जिससे अकबर द्वारा यौन उत्पीड़न का शिकार हुई दूसरी महिलाएं ये समझ जाएं कि उनके लिए सामने आकर अपना सच बयान करने में कोई बुरी बात नहीं है.

हाल ही में विदेश राज्य मंत्री के पद से इस्तीफा देने वाले 67 वर्षीय अकबर ने शुक्रवार को गोगोई द्वारा लगाए गए दुष्कर्म के आरोपों से इनकार किया था. गोगोई ने अपने लेख में अपनी 'सबसे दर्दनाक यादें' लिखते हुए कहा कि वह 'भावनात्मक, शारीरिक और मानसिक रूप से बिखर' गई थीं.

जबरदस्ती और शक्ति के दुरुपयोग पर आधारित रिश्ता,आपसी सहमति का नहीं होता

एक बयान में अकबर ने कहा, 'साल 1994 के आसपास पल्लवी गोगोई और मेरे बीच आपसी सहमति से संबंध बने जो कई महीने तक रहे. गोगोई के साथ इस रिश्ते को लेकर बातें होने लगीं और बाद में मेरे घर में भी इस पर कलह हुई. आपसी सहमति से बने इस रिश्ते का अंत हो गया, लेकिन अंत शायद अच्छा नहीं रहा.'

एक अलग बयान में अकबर की पत्नी मल्लिका अकबर ने भी शुक्रवार को गोगोई के आरोप को 'झूठ' करार दिया था. मल्लिका ने कहा कि उन्हें अकबर और पल्लवी के बीच संबंधों की जानकारी थी जिनकी वजह से वह नाखुश थीं और उनके परिवार में भी तनाव था. अकबर के दावों में गोगोई ने कहा, 'वाशिंगटन पोस्ट में कल एम जे अकबर द्वारा शारीरिक, मौखिक और यौन हमले को लेकर जो लेख छापा वह मेरी आपबीती है. मेरी उम्र 20 वर्ष के आसपास थी, मैं पत्रकार बनना चाहती थी और उस अखबार की कर्मचारी थी जिसका नेतृत्व वह कर रहे थे.'

उन्होंने कहा कि सच को स्वीकार करने के बजाए, 'अकबर ने जोर दिया कि महिलाओं के यौन दुर्व्यवहार से जुड़े दूसरे मामलों की तरह -यह संबंध आपसी सहमति से था. ऐसा नहीं था.ऐसा रिश्ता जो जबरदस्ती और शक्ति के दुरुपयोग पर आधारित हो, आपसी सहमति का नहीं होता. मैं लेख में कहे गए हर शब्द पर अडिग हूं. मैं सच बोलना जारी रखूंगी जिससे उसके द्वारा यौन दुर्व्यवहार का शिकार हुईं दूसरी महिलाओं को भी यह पता चले कि उनके लिए भी सामने आकर सच बोलने में कोई गलत बात नहीं.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi