पाकिस्तान की एक आला राजनयिक ने सुरक्षा परिषद में पश्चिम एशिया पर बहस के दौरान कश्मीर मुद्दा उठाया.
पश्चिम एशिया के मसले पर बहस के दौरान यूएन में पाकिस्तान की स्थायी प्रतिनिधि मलीहा लोधी ने कश्मीर मुद्दा उठाया. हालांकि हमेशा की तरह उनकी बात को गंभीरता से नहीं लिया गया. गुरुवार को सुरक्षा परिषद में एक बहस के दौरान लोधी ने कहा, ‘‘किसी भी विदेशी कब्जे में रह रहे लोगों की तरह फिलिस्तीन की वैध मांगों का पाकिस्तान समर्थन करता रहेगा. कश्मीर भी उसका एक उदाहरण है.’’
लोधी ने कहा, ‘‘यूएन को कश्मीर की तरह फिलिस्तीन और बाकी लंबित पड़े विवादों पर अपनी जिम्मेदारियों पर खरा उतरना चाहिए. उसे अपने प्रस्तावों को लागू कराना चाहिए.’’
इसी हफ्ते यूएन ने कश्मीर पर किसी भी प्रकार की बिचवई करने से इनकार कर दिया था. यूएन ने कहा कि भारत और पाकिस्तान को बातचीत के जरिए अपने सभी लंबित मसलों को हल करने के लिए बढ़ावा दिया जाना चाहिए. यूएन महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने भी भारत व पाकिस्तान के बीच दखल देने की कोशिश से इनकार कर दिया था.
हाल में पाकिस्तान के आतंकवादी संगठनों के कई हमलों और सीजफायर तोड़ने के चलते भारत व पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव आ गया है. भारत कश्मीर मसले को सुलझाने के लिए किसी भी तीसरे पक्ष का दखल नहीं चाहता जबकि पाकिस्तान इस विवाद को सुलझाने के लिए हमेशा दखलंदाजी की मांग करता रहा है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.