पिछले 10 वर्षों से भोपाल की जेल में कैद पाकिस्तानी नागिरक इमरान कुरैशी वारसी जल्द ही जेल से रिहा कर दिया जाएगा. कुरैशी पर फर्जी दस्तावेज बनाने और जासूसी करने के आरोप थे. सजा पूरी होने के बाद 26 दिसंबर को कुरैशी अटारी-वाघा बॉर्डर से वापस अपने देश पाकिस्तान लौट जाएगा.
Pakistani national Imran Qureshi Warsi lodged in Bhopal jail since 10 years for forging documents and spying to be released after the completion of his sentence. He will return to Pakistan on 26th December from Attari-Wagah border. pic.twitter.com/B7277BMsSE
— ANI (@ANI) December 22, 2018
इमरान वारसी ने रिहा होने की खबर मिलने के बाद न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि पुलिस ने उसके साथ अच्छा व्यवहार किया, वह उसके साथ परिवार जैसा व्यवहार करते थे. वारसी ने कहा, 'मुझे यहां बहुत प्यारे लोग मिले बिलकुल वैसे जैसे पाकिस्तान में होते हैं. मुझे भरोसा है कि अच्छे लोग हर जगह होते हैं.'
Pakistan national Imran Qureshi Warsi who was lodged in Bhopal jail for 10 years on being released: Police treated me very well, just like a family. I found loving people here the same way there are loving people in Pakistan. I believe good people find good people everywhere. pic.twitter.com/MMXurcHTrR
— ANI (@ANI) December 22, 2018
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने हाल ही में भारतीय नागरिक हामिद अंसारी को रिहा किया है. हामिद फेसबुक पर बनी अपनी दोस्त की तलाश में अफगानिस्तान से होता हुआ पाकिस्तान चला गया था. जहां उसे पाकिस्तान की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पिछले दिनों हामिद की वापसी के बाद भारत ने भी सजा पूरी होने पर इमरान कुरैशी को वापस पाकिस्तान को सौंपने का फैसला किया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.