सुंजवान हमले के लिए भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तानी आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद को जिम्मेवार ठहराया था. इसके बाद पाकिस्तान को डर है कि भारत बदला लेने के लिए कहीं फिर से सर्जिकल स्ट्राइक की योजना तो नहीं बना रहा. इससे पहले उसने भारत को चेतावनी दी है कि वह सुंजवान अटैक का बदला लेने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक की तैयारी न करे.
शनिवार को सुंजवान के आर्मी कैंप पर आतंकियों ने हमला कर दिया था. इसमें पांच भारतीय सैनिक शहीह हो गए थे. एक स्थानीय नागरिक की मौत हो गई थी. वहीं जवाबी कार्रवाई में चार आतंकी भी मारे गए थे.
न्यूज 18 में छपी खबर के मुताबिक घटना के बाद भारतीय सेना ने इसके लिए पाकिस्तान आधारित आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद को इसके लिए जिम्मेवार ठहराया था. पाक की ओर से कहना है कि बिना जांच किए भारत को ऐसे आरोप नहीं लगाने चाहिए.
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि एक स्थापित पैटर्न के तहत भारत की ओर से आरोप लगा दिए गए हैं. हमेशा यही होता आया है, जब भी कोई घटना होती है, बिना जांच के पाकिस्तान पर आरोप मढ़ दिए जाते हैं.
साल 2016 में भारत ने किया था सर्जिकल स्ट्राइक
कश्मीर में विफलताओं को छिपाने के लिए भारत की ओर से ऐसे आरोप लगाए जाते हैं. पाक विदेश मंत्रालय ने कहा कि कमियों को छिपाने के लिए अगर सर्जिकल स्ट्राइक को योजना बनाई जा रही है, तो भारत को इसका नुकसान उठाना पड़ेगा.
बयान में यह भी कहा गया कि 'हम आशा करते हैं कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय कश्मीर में मानवाधिकारों के घोर उल्लंघन को रोकने के लिए भारत से आग्रह करेगा. नियंत्रण रेखा के पार किसी भी तरह की घटनाओं को रोकने की कोशिश करेगा.
इससे पहले साल 2016 में भारतीय सैनिकों के कैंप पर आतंकी हमले हुए थे. इसमें 18 सैनिक शहीद हो गए थे. इसका बदला लेने के लिए भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया था, पाक अधिकृत कश्मीर में घुसकर आतंकी कैंप को तबाह कर दिया था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.