पाकिस्तानी सैनिकों ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर कें पुंछ जिले से लगी नियंत्रण रेखा की अग्रिम चौकियों और गांवों को निशाना बनाया. हालांकि भारतीय सेना ने इस गोलीबारी का माकूल जवाब दिया. एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.
प्रवक्ता ने बताया कि बिना उकसावे की गोलीबारी और गोलाबारी सीमापार से होती रही. इसकी शुरुआत सुबह करीब 10 बजे मेंधार सेक्टर के मानकोट क्षेत्र से हुई. उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने इसका करारा जवाब दिया.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों तरफ से गोलीबारी दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर भी जारी थी. इस घटना में किसी भी भारतीय सैनिक के हताहत होने की खबर नहीं है. इसी बीच रक्षा सूत्रों ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मौके पर पुंछ से लगे हुए, नियंत्रण रेखा के चाकन दा बाग पर पारंपरिक रूप से मिठाइयों का आदान-प्रदान नहीं हुआ.
सूत्रों ने बताया, नियंत्रण रेखा पर पसरे तनावपूर्ण माहौल में चाकन दा बाग में मिठाइयों का आदान-प्रदान नहीं हुआ. नए साल की शुरुआत के बाद से पाकिस्तानी सैनिक नियमित रूप से जम्मू क्षेत्र में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहे हैं. वहीं अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भी संघर्षविराम उल्लंघन की कुछ घटनाएं हुई है.
सीमा पार से पाकिस्तानी स्नाइपर के हमले में 15 जनवरी को सीमा सुरक्षा बल के सहायक कमांडेंट विनय प्रसाद शहीद हो गए थे. वहीं 11 जनवरी को राजौरी की नियंत्रण रेखा पर सेना के एक कुली की भी जान चली गई थी. इसी दिन एक मेजर समेत दो सैनिक नौशेरा सेक्टर में आईईडी विस्फोट में शहीद हो गए थे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.