नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर एक भारतीय जवान की बर्बर हत्या के बाद भारत के बातचीत रद्द करने के फैसले से पाकिस्तान बौखला गया है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस पर अपना आपा खोते हुए इशारों-इशारों में पीएम मोदी के लिए बेहद आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है.
इमरान खान ने ट्वीट कर कहा, 'शांति वार्ता के लिए मेरी पेशकश पर भारत की नकारात्मक प्रतिक्रिया से निराश हूं. हालांकि, मैंने अपनी पूरी जिंदगी बड़े दफ्तर में विराजमान ऐसे छोटे लोगों को देखता आया हूं जिनके पास दूरदर्शिता नहीं है और बड़ी तस्वीर देखने की काबिलियत नहीं है.'
Disappointed at the arrogant & negative response by India to my call for resumption of the peace dialogue. However, all my life I have come across small men occupying big offices who do not have the vision to see the larger picture.
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) September 22, 2018
इसी महीने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएन महासभा) दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच बातचीत होनी तय थी. मगर सीमा पर पाकिस्तान के बॉर्डर एक्शन टीम (बीएटी) के भारतीय जवान की हत्या और उसके शव को क्षत-विक्षत करने के बाद देश भर में पाकिस्तान के खिलाफ भड़के गुस्से और नाराजगी को देखते हुए सरकार ने शुक्रवार को वार्ता रद्द करने की घोषणा की.
पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने भारत सरकार के इसी फैसले के बाद बौखलाहट में यह अमर्यादित बयान दिया है.
Pakistan Prime Minister Imran Khan reacts to India calling off the meeting between the Foreign Ministers of the two nations, which was scheduled to be held in New York later this month pic.twitter.com/QoEddyuOPu
— ANI (@ANI) September 22, 2018
इससे पहले, शुक्रवार को पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने विदेश मंत्री स्तर की बातचीत रद्द होने पर निराशा जताई थी. उन्होंने कहा था कि ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारत ने सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं दी. भारतीयों ने एक बार फिर शांति का एक अवसर बेकार कर दिया. क्षेत्र की शांति और स्थिरता के लिए बैठकर बात करना महत्वपूर्ण होता है.’
भविष्य में इस तरह के हादसों को रोकने के लिए सरकार ने करोल बाग के होटलों की जांच कराई है, 13 फरवरी को दिल्ली सरकार की एक टीम ने 23 होटलों की जांच की, इसमें से 13 होटल मानकों पर खरे नहीं उतरे
वाराणसी से लौट रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में दिल्ली से लगभग 200 किलोमीटर दूर और टुंडला जंक्शन से 18 किलोमीटर पहले अचानक खराबी आ गई
15 फरवरी के दिन ही अमिताभ की पहली फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ रिलीज हुई थी
RP-SG Sports honour Awards शनिवार को आयोजित होना था, कोहली की फाउंडेशन की है भागीदारी
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की तरफ से क्राउन प्रिंस की यात्रा एक दिन देर से होने से बात कही गई हालांकि ऐसा क्यों हुआ उसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई