live
S M L

जैश के प्रवक्ता की तरह पेश आ रहा है पाक, आतंक पर नहीं ले रहा कोई एक्शन: विदेश मंत्रालय

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि 'नए पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ 'नया' एक्शन लेते दिखना चाहिए.'

Updated On: Mar 09, 2019 12:20 PM IST

FP Staff

0
जैश के प्रवक्ता की तरह पेश आ रहा है पाक, आतंक पर नहीं ले रहा कोई एक्शन: विदेश मंत्रालय

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और आतंकवाद पर पाकिस्तान की सुस्ती पर फिर से सवाल उठाए. रवीश कुमार ने कहा कि पाकिस्तान भारत की ओर से सबूत दिए जाने के बाद भी आतंक के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा कि 'नए पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ 'नया' एक्शन लेते दिखना चाहिए.'

रवीश कुमार ने कहा कि 14 फरवरी को पुलवामा में हमला हुआ, जिसकी जिम्मेदारी लेने से पाकिस्तान बचा. उन्होंने पाकिस्तान के उस दावे पर भी सवाल उठाए, जिसमें वह लगातार कह रहा था कि भारत के दो विमान नष्ट हुए हैं. इसे झूठी बात कहते हुए रवीश कुमार ने कहा कि 'अगर पाकिस्तान दावा करता है कि उसके पास दूसरे भारतीय विमान के नष्ट होने की वीडियो रिकॉर्डिंग है तो उन्होंने वीडियो को अंतरराष्ट्रीय मीडिया के साथ साझा क्यों नहीं किया?'

रवीश कुमार ने कहा कि 'चश्मदीद गवाह और इलेक्ट्रॉनिक सबूत हैं कि पाकिस्तान ने एफ-16 विमान तैनात किए और एक एफ-16 को विंग कमांडर अभिनंदन ने मार गिराया. हमने अमेरिका से यह भी जांच करने के लिए कहा है कि क्या भारत के खिलाफ एफ-16 का उपयोग बिक्री की शर्तों के अनुसार है?'

रवीश कुमार ने कहा कि 'पाकिस्तान की विश्वसनीयता खत्म हो गई है. अगर नया पाकिस्तान है तो आतंक के खिलाफ नया एक्शन लें. हमने जो कार्रवाई की, वह आतंकवाद के खिलाफ थी.' उन्होंने कहा कि 'यह अफसोसनाक है कि पाकिस्तान अभी भी जैश-ए-मोहम्मद की ओर से अंजाम दिए गए पुलवामा हमले की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर रहा है. पाकिस्तान विदेश मंत्री ने कहा कि उन्होंने (जेईएम) ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, कुछ भ्रम है? क्या पाकिस्तान अपने बयानों से जेईएम का बचाव कर रहा है?'

रवीश कुमार ने पीएनबी स्कैम के आरोपी कारोबारी नीरव मोदी के लंदन में दिखाई देने पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि भारत को पहले से पता है कि नीरव मोदी लंदन में है और भारत ने ब्रिटेन से अगस्त तक उसका प्रत्यर्पण कर देने की मांग की है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi