भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और आतंकवाद पर पाकिस्तान की सुस्ती पर फिर से सवाल उठाए. रवीश कुमार ने कहा कि पाकिस्तान भारत की ओर से सबूत दिए जाने के बाद भी आतंक के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा कि 'नए पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ 'नया' एक्शन लेते दिखना चाहिए.'
#WATCH Ministry of External Affairs (MEA) Spokesperson, Raveesh Kumar: If Pakistan claims to be a 'Naya Pakistan' with 'nayi soch' then it should demonstrate 'naya action' against terrorist groups and cross border terrorism in support of its claims. pic.twitter.com/Ji7ZBZsVjc
— ANI (@ANI) March 9, 2019
रवीश कुमार ने कहा कि 14 फरवरी को पुलवामा में हमला हुआ, जिसकी जिम्मेदारी लेने से पाकिस्तान बचा. उन्होंने पाकिस्तान के उस दावे पर भी सवाल उठाए, जिसमें वह लगातार कह रहा था कि भारत के दो विमान नष्ट हुए हैं. इसे झूठी बात कहते हुए रवीश कुमार ने कहा कि 'अगर पाकिस्तान दावा करता है कि उसके पास दूसरे भारतीय विमान के नष्ट होने की वीडियो रिकॉर्डिंग है तो उन्होंने वीडियो को अंतरराष्ट्रीय मीडिया के साथ साझा क्यों नहीं किया?'
रवीश कुमार ने कहा कि 'चश्मदीद गवाह और इलेक्ट्रॉनिक सबूत हैं कि पाकिस्तान ने एफ-16 विमान तैनात किए और एक एफ-16 को विंग कमांडर अभिनंदन ने मार गिराया. हमने अमेरिका से यह भी जांच करने के लिए कहा है कि क्या भारत के खिलाफ एफ-16 का उपयोग बिक्री की शर्तों के अनुसार है?'
MEA: There are eyewitness accounts and electronic evidence that Pakistan deployed F-16 aircraft and that one F-16 was shot down by #WingCommanderAbhinandan. We have asked USA to also examine whether the use of F-16 against India is in accordance with terms and conditions of sale https://t.co/FxmAxQUmkt
— ANI (@ANI) March 9, 2019
रवीश कुमार ने कहा कि 'पाकिस्तान की विश्वसनीयता खत्म हो गई है. अगर नया पाकिस्तान है तो आतंक के खिलाफ नया एक्शन लें. हमने जो कार्रवाई की, वह आतंकवाद के खिलाफ थी.' उन्होंने कहा कि 'यह अफसोसनाक है कि पाकिस्तान अभी भी जैश-ए-मोहम्मद की ओर से अंजाम दिए गए पुलवामा हमले की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर रहा है. पाकिस्तान विदेश मंत्री ने कहा कि उन्होंने (जेईएम) ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, कुछ भ्रम है? क्या पाकिस्तान अपने बयानों से जेईएम का बचाव कर रहा है?'
R Kumar, MEA: It is regrettable that Pakistan still continues to deny Jaish-e-Mohammed's own claim of taking ownership of Pulwama attack. Pak Foreign Minister said 'they(JeM) have not claimed responsibility of the attack, there is some confusion' Is Pakistan defending the JeM? pic.twitter.com/xYkoZ4w2yW
— ANI (@ANI) March 9, 2019
रवीश कुमार ने पीएनबी स्कैम के आरोपी कारोबारी नीरव मोदी के लंदन में दिखाई देने पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि भारत को पहले से पता है कि नीरव मोदी लंदन में है और भारत ने ब्रिटेन से अगस्त तक उसका प्रत्यर्पण कर देने की मांग की है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.