live
S M L

भारत के विदेश सचिव ने किया पाकिस्तान के हाई कमिश्नर को तलब

पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने ऑल पार्टीज हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के मीरवाइज उमर फारूक से फोन पर बातचीत की थी

Updated On: Jan 30, 2019 11:12 PM IST

FP Staff

0
भारत के विदेश सचिव ने किया पाकिस्तान के हाई कमिश्नर को तलब

भारत में पाकिस्तान के हाई कमिश्नर सोहेल महमूद को विदेश सचिव विजय गोखले ने तलब किया है. दरअसल पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने ऑल पार्टीज हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के मीरवाइज उमर फारूक से फोन पर बातचीत की थी. इसलिए पाकिस्तान के हाई कमिश्नर को तलब किया गया है.

विदेश सचिव ने इस बात की पुष्टि की कि पाकिस्तान ने पुष्टि की है कि वह आतंकवाद और भारत विरोधी गतिविधियों से जुड़े लोगों का पालन करता है और उन्हें प्रोत्साहित करता है. इस घटना ने भारत के साथ सामान्य संबंधों की अपनी इच्छा को स्वीकार करते हुए पाकिस्तान के दोहरेपन को उजागर किया है. साथ ही भारत विरोधी गतिविधियों को खुलेआम उकसाया भी है.

पाकिस्तान के हाई कमिश्नर सोहेल महमूद को विदेश सचिव विजय गोखले ने स्पष्ट रूप से सूचित किया कि भारत सरकार को उम्मीद है कि पाकिस्तान इस तरह की कार्रवाई से दूर रहेगा. उन्हें आगाह किया गया था कि पाकिस्तान द्वारा इस तरह के व्यवहार को जारी रखना उन्हें भारी पड़ेगा.

भारत सरकार ने कहा है कि कश्मीर भारत का अहम हिस्सा है और हमेशा रहेगा.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi