गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने कहा कि पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन 'समुद्री जिहाद' के लिए अपने कैडर को पानी में हमले करने के लिए प्रेरित कर रहा है.
राज्यसभा को दिए लिखित जवाब में उन्होंने कहा कि जानकारी के मुताबिक, अभी ऐसी कोई इसकी पुख्ता खबर नहीं है कि कोई आतंकी संगठन बंदरगाहों, मालवाहक जहाज और तेल के टैंकर 26/11 जैसा हमले करने की तैयारी कर रहा है.
गृह राज्यमंत्री ने आगे बोलते हुए कहा कि हालांकि, उपलब्ध इनपुट्स से संकेत मिलते हैं कि पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह समुद्र/पानी के रास्ते भारत में घुसपैठ करने के लिए अपने कैडरों को पानी के भीतर हड़ताल करने के लिए ट्रेनिंग दे रहा है.
अहीर ने यह भी कहा कि 'उपलब्ध इनपुट्स के अनुसार, पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन ने भारत के खिलाफ 'समुंदरी जिहाद' के लिए अपने कैडरों को उकसाया था.'
इससे पहले भी इस प्रकार की खबरें आई हैं. जिसमें बताया गया था कि पाकिस्तान समुद्री जिहाद कर सकता है. अब एक बार गृह राज्यमंत्री का जवाब साफ करता है कि पाकिस्तान इस प्रकार की हरकत कर सकता है. 26/11 मुंबई हमले में भी आतंकी समुद्र के सहारे राज्य में दाखिल हुए थे. मुंबई आतंकी हमले को दस साल हो गए हैं. इस हमले में 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. यह हमला 26 नवंबर (बुधवार) को हुआ था और 29 नवंबर को खत्म हुआ था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.