live
S M L

J&K: भारतीय सेना ने पाकिस्तान आर्मी हेडक्वार्टर को निशाना बनाकर लिया बदला

पाकिस्तानी सेना ने बीते 23 अक्टूबर को जम्मू-कश्मी के पुंछ और झल्लास में गोले से हमला किया था

Updated On: Oct 29, 2018 06:05 PM IST

FP Staff

0
J&K: भारतीय सेना ने पाकिस्तान आर्मी हेडक्वार्टर को निशाना बनाकर लिया बदला

जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना ने एलओसी के नजदीकी पाकिस्तानी सेना प्रशासनिक मुख्यालय पर निशाना साधकर बड़ी सफलता हासिल की है. पाकिस्तानी सेना ने बीते 23 अक्टूबर को जम्मू-कश्मी के पुंछ और झल्लास में गोले से हमला किया था. इसी का बदला लेने के लिए भारतीय सेना ने सोमवार शाम को यह कदम उठाया है. भारतीय सेना ने इससे संबंधित एक वीडियो भी जारी किया है.

वहीं जम्मू-कश्मीर के बारामुला रोड पर सोमवार सुबह आतंकवादियों और पुलिस के बीच हुई गोलीबारी के बाद पुलिस उन तीन आतंकियों को पकड़ने में कामयाब हो गई. पुलिस ने उनसे हथियार और गोला-बारूद बराम किए हैं.

दक्षिण कश्मीर के आतंकवाद प्रभावित पुलवामा जिले के बाहीबाग में रविवार की सुबह आतंकवादियों ने 30 साल के मीर की गोली मारकर हत्या कर दी थी. मीर सीआईडी में पदस्थ थे. मीर को उनके गांव में नहीं जाने की चेतावनी दी गई थी, क्योंकि डर था कि आतंकवादी उनपर हमला कर सकते हैं. गौरतलब है कि आतंकवादियों ने हाल में प्रदेश में कई पुलिसकर्मियों को निशाना बनाया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi