live
S M L

जम्मू कश्मीर में पाकिस्तानी स्नाइपर ने फिर ली भारतीय सैनिक की जान

पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और हमारे सैनिक शहीद होते जा रहे

Updated On: Nov 12, 2018 10:50 PM IST

FP Staff

0
जम्मू कश्मीर में पाकिस्तानी स्नाइपर ने फिर ली भारतीय सैनिक की जान

जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से लगे इलाके में पाकिस्तानी स्नाइपरों की फायरिंग में सोमवार को एक सैनिक शहीद और एक अन्य जख्मी हो गया. शनिवार और रविवार को भी राजौरी जिले में सुंदरबनी और नौशेरा सेक्टरों में दो सैन्यकर्मी पाकिस्तानी स्नाइपरों की गोली का शिकार बने थे जबकि एक दिन पहले इसी तरह के एक हमले में जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर में सेना के एक पोर्टर की जान चली गई थी.

रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि सोमवार को शाम सवा पांच बजे नियंत्रण रेखा पर कृष्णा घाटी सेक्टर (मेंढर) में बिना उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए फायरिंग शुरू कर दी. इसमें एक सैनिक शहीद हो गया जबकि एक अन्य घायल हो गया.

लांस नायक एंटोनी सेबस्टियन केएम फायरिंग में गंभीर रूप से घायल हो गया था और बाद में उन्हें शहादत मिली.

उन्होंने कहा कि हवलदार मारी मुथु डी गोलीबारी में गंभीर रूप से जख्मी हो गए उन्हें तत्काल वहां से निकालकर चिकित्सकीय सहायता दी गई और पुंछ के सैन्य अस्पताल ले जाया गया. केरल के रहने वाले 34 वर्षीय लांस नायक एंटोनी के परिवार में उनकी पत्नी हैं.

पाकिस्तान के नौशेरा में कल हुए पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन में नायक गोसवी केशव सोमगिर शहीद हो गए थे. तिरंगे में लिपटा हुआ उनका शव नासिक स्थित उनके गांव के लिए रवाना हो गया.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi