पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में गुस्से का माहौल है. सूत्रों की मानें तो सर्जिकल स्ट्राइक के डर से पाकिस्तान ने एलओसी के किनारे मौजूद आतंकवादियों के लॉन्च पैड्स को शिफ्ट कर दिया है. आमतौर पर ऐसी जगहों पर आतंकवादियों को कई तरह की सुविधाएं प्राप्त होती हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरक्षा बलों को खुली छूट देने के बाद पाकिस्तान की सेना ने कुछ उपाय कर लिए हैं. पीएम मोदी ने बीते दिनों एक सभा में कहा था कि सुरक्षा बलों को आगे की कार्रवाई के लिए, समय क्या हो, स्थान क्या हो और स्वरूप कैसा हो, ये तय करने के लिए पूरी इजाजत दे दी गई है.
न्यूज़ 18 के अनुसार कश्मीर में खुफिया सूत्रों ने बताया कि दोनों पक्षों में तनाव है. हालांकि किसी युद्ध की तैयारी या फ्रंटियर पर कोई सैन्य तैनाती नहीं है. सूत्रों के अनुसार एलओसी पर हमला करने का कोई लक्ष्य नहीं है, जहां से आतंकवादी घुसपैठ करने की तैयारी करते हैं.
कार्रवाई की आशंका जता रहा है पाकिस्तान
एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह भारतीय सेना, पाकिस्तानी सेना के ठिकानों को निशाना बना सकती है. उसके पास यह विकल्प मौजूद है. हालांकि इससे तनाव बढ़ सकता है.
खुफिया सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान कार्रवाई की आशंका जता रहा है. यह इस बात से भी पता चलता है कि पाकिस्तान ने इस साल सीमा पर अपने शीतकालीन चौकियों को खाली नहीं किया है.
सूत्रों ने कहा कम से कम 50 से 60 शीतकालीन चौकियां जो हर साल खाली हो जाती थीं, वहां अब तक लोग मौजूद हैं. आतंकी लॉन्च पैडों को शिफ्ट करने के बाद हम यह नहीं जानते हैं कि उनके चौकियों की ताकत आज क्या है और वो आगे क्या कर सकते हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.