हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर करणी सेना ने निशाना साधा है. दरअसल करणी सेना के नेता फिल्म पद्मावती की रिलीज के मुद्दे पर खट्टर से मुलाकात करना चाहते थे. लेकिन हरियाणा सीएम ने उनसे मुलाकात नहीं की. इस पर करणी सेना के नेता सुखदेव सिंह घोघावाड़ी ने कहा, हरियाणा सीएम ने हमे मिलने के लिए बुलाया था. लेकिन उन्होंने मुलाकात नहीं की. ये पूरे राजपूत समाज का अपमान है.
उन्होंने आगे कहा कि सीएम खट्टर घमंडी हो गए हैं. हम पद्मावती को किसी भी हाल में रिलीज नही होने देंगे. फिल्म की रिलीज के विरोध में हम हरियाणा भर में रैलियां करेंगे. इसके अलावा हरियाणा बीजेपी के मीडिया कॉर्डिनेटर सूरजपाल अम्मू ने भी हरियाणा सीएम पर निशाना साधा.
Haryana CM gave appointment to Rajput Karni Sena members & left without meeting them. Why didn't he meet people who had come to meet him from Rajasthan? If you want to oust us from party, go ahead but don't insult us: Suraj Pal Amu, Haryana BJP Chief Media Coordinator #Padmavati pic.twitter.com/aQdh0chSvY
— ANI (@ANI) November 28, 2017
उन्होंने कहा कि हरियाणा के सीएम ने राजपूत करणी सेना के सदस्यों को मिलने का समय दिया था. लेकिन उनसे मुलाकात नहीं की. उन्होंने उन लोगों से मुलाकात क्यों नहीं की, जोकि राजस्थान से उनसे मिलने आए थे. अगर आप हमें पार्टी से बाहर निकालना चाहते हैं, तो निकाल दें पर हमारा अपमान न करें. मैं सीएम खट्टर को पिछले 22 सालों से जनता हूं. आज उन्होंने हमारे समाज का अपमान किया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.