विवादास्पद फिल्म पद्मावत के रिलीज के विरोध प्रदर्शन के दौरान करणी सेना कार्यकर्ताओं ने भोपाल में एक कार को आग लगा दी. प्रदर्शनकारियों ने जिस कार में आग लगाई, वो करणी सेना के ही कार्यकर्ता की थी. हालांकि, उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी. पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को हिरासत में लिया है.
फायर बिग्रेड ने घटनास्थल पर पहुंच कर कार में लगी आग पर काबू पा लिया. हालांकि, फायर बिग्रेड के पहुंचने से पहले कार पूरी तरह जल चुकी थी. जानकारी के अनुसार, एमपी 04 एचसी 9653 रजिस्ट्रेशन नंबर वाली यह स्विफ्ट कार सुरेंद्र सिंह चौहान की है, जो करणी सेना का कार्यकर्ता है.
Protesters set fire to a car during a protest against #Padmavaat in Bhopal yesterday, Police say 2 people have been taken into custody. #MadhyaPradesh pic.twitter.com/d0Iek2fvbY
— ANI (@ANI) January 25, 2018
भोपाल रेंज के डीआईजी धमेन्द्र चौधरी ने बताया, 'ज्योति टाकीज चौराहे पर चक्काजाम और विरोध प्रदर्शन कर रहे तीन प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है. प्रदर्शन के दौरान चौराहे पर एक कार को आग लगा दी गई.'
रतलाम में करणी सेना की महिला शाखा ने मांगी इच्छा मृत्यु की इजाजत
वहीं रतलाम में बुधवार को करणी सेना की महिला शाखा ने विरोध प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा और 27 महिलाओं ने इच्छा मृत्यु की अनुमति प्रदान करने की मांग की है. रतलाम जिला करणी सेना की महिला शाखा की उपाध्यक्ष मंगला देवड़ा ने बताया, 'हमने आज यहां फिल्म के विरोध में प्रदर्शन किया और 27 महिलाओं ने जिला प्रशासन से इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगी है.'
(साभार न्यूज18)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.