live
S M L

पद्मावत विवाद: दीपिका को धमकी देने के आरोप में गुरुग्राम पुलिस ने सूरजपाल अमू को हिरासत में लिया

करणी सेना ने आज फिल्म रिलीज पर देशव्यापी बंद का ऐलान किया है

| January 25, 2018, 07:17 PM IST

FP Staff

0

हाइलाइट

Jan 25, 2018

  • 17:25(IST)

    गुरुग्राम पुलिस ने करणी सेना के नेता सूरज पाल अमू को हिरासत में लिया. दीपिका पादुकोण को धमकी देने का है आरोप.

  • 15:49(IST)

    सभी सिनेमाघरों को विशेष सुरक्षा प्रदान की गई है. अभी हालात शांत हैं. अगर कोई गैरकानूनी गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है, तो उसे तुरंत गिरफ्तार किया जाएगा और उस पर कार्रवाई की जाएगी.

  • 15:45(IST)

    गुरुग्राम में बच्चों की स्कूल बस पर हमले के आरोप में पुलिस ने 18 लोगों को हिरासत में लिया है. कल से राज्य में तोड़फोड़ की कोई खबर नहीं आई है: हरियाणा DGP

  • 15:39(IST)

    सोहना कोर्ट ने स्कूल बस पर हमला करने वाले आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. 

  • 15:28(IST)

    पद्मावत विवाद में गुरुग्राम के स्कूल बस में तोड़फोड़ करने वाले गिरफ्तार आरोपियों को सोहना कोर्ट ले जाया गया. इस मामले में 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस इन्हें लेकर सोहना कोर्ट पहुंची है.

  • 15:16(IST)

    क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह ने कहा 'क्षत्रिय समाज दीपिका पादुकोण की नाक और कान काटने वाले को 1 करोड़ रुपए इनाम देगा'

  • 14:53(IST)

    विरोध के बाद गुरुवार को फिल्म पद्मावत आखिरकार रिलीज हो गई है. पाकिस्तान में भी पद्मावत को हरी झंडी मिल गई है. अब पद्मावत जल्द ही पाकिस्तान में भी रिलीज होगी. 

  • 14:50(IST)

    कांग्रेस समर्थकों ने सुप्रीम कोर्ट में चार राज्यों के खिलाफ याचिका दायर की है. इसमें आरोप लगाया गया है कि चार राज्य हिंसा रोकने में नाकाम साबित हुए हैं. इस पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई होगी.

  • 14:45(IST)

    मुंबई में सिनेमाघरों के बाहर पुलिस के पुख्ता इंतजाम

  • 14:42(IST)

  • 14:38(IST)

    लखनऊ में फिल्म पद्मावत का विरोध करते लोग. साथ में पुलिस व्यवस्था के पूरे इंतजाम किए गए हैं. पुलिस ने यूपी करणी सेना चीफ को ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है.

  • 14:33(IST)
  • 14:30(IST)

    फिल्म पद्मावत पर हो रहे विवाद को देखते हुए पुलिस ने यूपी करणी सेना चीफ को ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है: न्यूज़18

  • 14:29(IST)

    देहरादून में भी करणी सेना के विरोध के चलते पुलिस व्यवस्था के पूरे इंतजाम किए गए हैं. देहरादून के एसपी प्रदीप राय ने बताया 'सभी वाहनों को चेक किया जा रहा है और प्रत्येक व्यक्ति की भी तलाशी ली जा रही है. सारे शो कल ही हाउसफुल थे. हम सभी परिस्थितियों के लिए तैयार हैं. जरूरत पड़ने पर गिरफ्तारी भी की जाएगी'

  • 13:53(IST)
  • 13:17(IST)

    उत्तराखंड में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस की झड़प हुई है. बजरंग दल के कार्यकर्ता फिल्म का विरोध कर रहे हैं.

  • 13:16(IST)

    दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पद्मावत के विरोध में बस में हुई तोड़फोड़ के लिए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि समूचे राष्ट्र के लिए ये शर्मनाक बात है

  • 13:13(IST)

    वाराणसी में एक सिनेमा हॉल के बाहर एक शख्स ने आत्मदाह की कोशिश की. पुलिस ने हिरासत में लिया.

  • 12:58(IST)

  • 12:50(IST)

    लखनऊ के नॉवल्टी सिनेमा हॉल के बाहर करणी सेना के सदस्यों ने शांतिपूर्ण बहिष्कार किया है. उन्होंने सिनेमा देखने आए लोगों को गुलाब का फूल देकर फिल्म न देखने की सलाह दी. 

  • 12:48(IST)

    पद्मावत विवाद पर AIMIM के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि ये बीजेपी की पकौड़ा पॉलिटिक्स है. प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी बीजेपी ने प्रदर्शऩकारियों के सामने सरेंडर कर दिया है. पीएम का 56 इंच का सीना सिर्फ मुसलमानों को दिखाने के लिए है.

  • 12:37(IST)

    गुरुग्राम में बस में तोड़फोड़ के मामले में 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन्हें कल सोहना कोर्ट में पेश किया जाएगा.

  • 12:34(IST)

    गुरुग्राम में बस में तोड़फोड़ पर हरियाणा के मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा है कि ये परेशान करने वाली घटना है. उन्हें ऐसी घटना का अंदेशा नहीं था. उन्हें भरोसा है कि इस समस्या का समाधान निकल आएगा.

  • 12:07(IST)

    राजस्थान के उदयपुर में विरोध प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़ की गई है

  • 12:06(IST)

    बिहार के मुज्जफ्फरपुर में तलवार भाले के साथ पद्मावत का विरोध प्रदर्शन

  • 12:04(IST)

    फिल्म के विरोध में जयपुर में करणी सेना के सदस्यों ने बाइक रैली निकाली.

  • 11:40(IST)

    राजस्थान में करणी सेना विरोध प्रदर्शन कर रही है.

  • 11:30(IST)

    दिल्ली हाईकोर्ट ने पद्मावत पर दायर की गई याचिका लेने से मना कर दिया. कोर्ट ने याचिका को सुप्रीम कोर्ट में देने की सलाह दी है.

  • 11:27(IST)

    सुप्रीम कोर्ट में 4 राज्यों के खिलाफ अवमानना का मामला दाखिल किया गया है. याचिकाकर्ता का कहना है कि ये चार राज्य कानून और व्यवस्था की स्थिति संभालने में नाकाम रहे हैं.

  • 11:24(IST)

    सुप्रीम कोर्ट में करणी सेना के तीन सदस्यों के खिलाफ अवमानना का मामला दाखिल किया गया है. 

पद्मावत विवाद: दीपिका को धमकी देने के आरोप में गुरुग्राम पुलिस ने सूरजपाल अमू को हिरासत में लिया

फिल्म पद्मावत को लेकर हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है. सुप्रीम कोर्ट में रिलीज को लेकर हुई सुनवाई और राज्यों के लगाए बैन को खारिज हो जाने के बाद भी पद्मावत 4 राज्यों में रिलीज नहीं हो रही है. इसके साथ ही करणी सेना का विरोध भी देशभर में जारी है. करणी सेना ने आज फिल्म रिलीज पर देशव्यापी बंद का ऐलान किया है.

राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश जैसे कई राज्यों में हंगामे की खबर है. जयपुर में करणी सेना ने दो रोडरवेज बसों को नुकसान पहुंचाया. बुधवार को गुरुग्राम में करीब 60 प्रदर्शनकारियों ने जीडी गोयनका वर्ल्ड स्कूल की बस पर हमला कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने पथराव करके बस के शीशे तोड़ दिए. इस हमले में बस में सवार 20-25 छात्र बाल-बाल बच गए.

वहीं दूसरी तरफ, गुजरात के थिएटर मालिकों ने राज्य में विवादित फिल्म पद्मावत नहीं दिखाने का फैसला लिया है. हालांकि, राज्य सरकार ने कहा कि गुजरात के ज्यादातर राजपूत समुदायों ने राष्ट्रव्यापी बंद में शामिल नहीं होने पर रजामंदी जताई है, लेकिन पूरे राज्य में अर्द्धसैनिक बलों के साथ-साथ बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.

प्रभारी पुलिस महानिदेशक प्रमोद कुमार ने कहा कि फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के कारण राज्यभर से 118 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही 300 लोगों को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने बताया कि करीब 20,000 पुलिसकर्मियों और अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को राज्यभर में तैनात किया गया है. केंद्र सरकार की तरफ से बीएसएफ और आरएएफ जैसे अर्धसैनिक बलों की 16 कंपनियां उपलब्ध कराई गई हैं.

दूसरी तरफ, पद्मावत के खिलाफ मध्य प्रदेश में जारी आंदोलन ने बुधवार को उग्र रूप ले लिया. भोपाल में प्रदर्शनकारियों ने एक कार में आग लगा दी. गुरुवार को रिलीज के लिए तैयार विवादित फिल्म 'पद्मावत' में एक वकील की ओर से कुछ सीन हटाने की अपील पर सुप्रीम कोर्ट 29 फरवरी को सुनवाई करेगा.

0

अन्य बड़ी खबरें

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi