गुरुग्राम में पद्मावत फिल्म के विरोध प्रदर्शन के दौरान एक स्कूल बस पर हमला करने और सरकारी बस को जलाने के आरोप में पुलिस ने सोमवार को करणी सेना के एक नेता सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि सोमवार को इस गिरफ्तारी के साथ ही इस पद्मावत के विरोध प्रदर्शन में अबतक गिरफ्तार लोगों की संख्या बढ़ कर 46 हो गई है.
गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता रविंदर कुमार ने प्रेट्र को बताया कि पिछले हफ्ते हुई हिंसा की जांच कर रहे विशेष जांच दल ने करणी सेना के रेवाडी जिले के अध्यक्ष हरिंदर और उसके दो समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया है.
उन्होंने बताया कि एक अन्य अरोपी रोहित कुमार ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है.
कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की कुल संख्या 46 हो गई है. इनमें से 32 को आपराधिक मामलों में पकड़ा गया जबकि 14 को एहतियातन गिरफ्तार किया गया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.