आरक्षण और किसानों की कर्ज माफी की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल की तबीयत बिगड़ गई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शुक्रवार सुबह डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी थी लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया था. हार्दिक के अनशन का शुक्रवार को 14वां दिन है. डॉक्टरों ने बिगड़ती सेहत को देखकर उन्हें पहले ही अस्पताल ले जाने की सलाह दी थी लेकिन हार्दिक राजी नहीं हुए.
Ahmedabad: PAAS leader Hardik Patel has been taken to hospital following a deterioration in his health. He is on an indefinite hunger strike since 13 days, demanding reservations for Patidar community and loan waiver for farmers. #Gujarat pic.twitter.com/CNzGy7Z1Bu
— ANI (@ANI) September 7, 2018
इतने लंबे के अनशन के बाद भी सरकार की तरफ से सकारात्मक प्रस्ताव नहीं मिलने के बाद हार्दिक ने गुरुवार से पानी नहीं पीने का ऐलान कर दिया था. इस कारण स्थिति और खराब हो गई. हार्दिक की हालत मंगलवार से ही काफी बिगड़ी हुई है. गुरुवार को उन्हें एक जगह से लाने ले जाने के लिए व्हील चेयर का इस्तेमाल किया जा रहा था.
वहीं गुजरात कांग्रेस ने घोषणा की है कि यदि राज्य सरकार पाटीदार नेता हार्दिक पटेल से बातचीत नहीं करती है तो वह उनके समर्थन में 24 घंटे का उपवास रखेगी.
किसानों को मजबूर न करे सरकार
पाटीदार आरक्षण समिति ने हार्दिक के इस फैसले पर चिंता जताई और सरकार की उदासीनता की आलोचना की है. समिति ने कहा है कि सरकार हार्दिक के जीवन के साथ खेल रही है. समिति ने सरकार को चेतावनी दी है कि वो किसानों को मजबूर न करे.
हार्दिक पटेल किसानों की कर्ज माफी और सरकारी नौकरियों और शिक्षा के क्षेत्र में ओबीसी वर्ग के तहत पाटीदार समुदाय के लिए आरक्षण की मांगों को लेकर 25 अगस्त से अनशन कर रहे हैं.
डॉक्टरों ने मंगलवार को हार्दिक पटेल के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जाहिर की थी. जिसके कुछ घंटों बाद राज्य की बीजेपी सरकार ने गांधीनगर में पाटीदार समुदाय के प्रमुख नेताओं के साथ बैठक की थी.
इस मुद्दे पर बातचीत के लिए कुछ पाटीदार संगठन मंगलवार को राज्य के मंत्रियों से मिले थे, जिसके बाद हार्दिक के नेतृत्व वाले पाटीदार अनामत आंदोलन समिति ने इन संगठनों पर बीजेपी के एजेंट होने का आरोप लगाया है. अब पाटीदार संगठनों के प्रतिनिधियों ने कहा है कि अब वे इस मामले में तब तक मध्यस्थता नहीं करेंगे जब तक 'पास' उन्हें लिखित में इसका अधिकार नहीं देती.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.