ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के एक बयान से विवाद खड़ा हो गया है. न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार ओवैसी ने कहा कि वो लोगों (हिंदुओं) का जबरदस्ती धर्म बदलवाएंगे और उन्हें दाढ़ी रखने पर मजबूर करेंगे.
दरअसल ओवैसी का यह बयान उस घटना पर आया है जिसमें पिछले दिनों हरियाणा के गुरुग्राम में एक मुस्लिम युवक के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी और सैलून ले जाकर यह कहते हुए कि 'वो पाकिस्तानी है', उसकी दाढ़ी कटवा दी थी.
Muslim man's beard was shaved off. Those who did it,I am telling them & their fathers, even if you slit our throat,we'll be Muslims.We'll convert you to Islam & will make you keep beard: A Owaisi. Muslim man registered FIR (2 Aug) when his beard was forcibly shaved off in Haryana pic.twitter.com/MONqKeKllP
— ANI (@ANI) August 6, 2018
ओवैसी ने इस घटना के प्रतिक्रिया में सख्त अंदाज में कहा, 'एक मुस्लिम युवक की दाढ़ी काट दी गई. जिन्होंने भी यह काम किया है, मैं उनको और उनके बापों (सरपरस्तों) को यह बता देना चाहता हूं कि अगर वो हमारा गला भी काट देंगे, तब भी हम मुस्लिम ही रहेंगे. हम उन लोगों का धर्म बदलवाकर उनको दाढ़ी रखने पर मजबूर करेंगे.'
क्या था पूरा मामला
मुस्लिम युवक के जबरदस्ती दाढ़ी कटवाने की यह घटना बीते 31 जुलाई की है. यहां कुछ लोगों ने मुस्लिम युवक को पकड़कर उसकी जबरदस्ती दाढ़ी कटवा दी. पीड़ित के विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की.
Incident took place on July 31.Three including the barber have been arrested and will be produced before the court today. This is an isolated incident and no organisation is involved in it: Sumit Kuhar, DCP Gurugram (Crime) on beard of a youth forcibly shaved off in Gurugram. pic.twitter.com/jXaAutsyZB
— ANI (@ANI) August 2, 2018
आरोपियों ने युवक (पीड़ित) को यह धमकी भी दी कि अगर वो पुलिस के पास गया तो अंजाम बुरा होगा. लेकिन पीड़ित युवक ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने इस मामले में फौरन कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.