live
S M L

200 सरकारी वेबसाइटों ने सार्वजनिक की आधार से जुड़ी जानकारियां

UIDAI ने कहा है कि सरकारी वेबसाइट्स पर आधार कार्ड होल्डर्स का नाम और पता जैसी पर्सनल जानकारियां डिस्पले की गई हैं

Updated On: Nov 20, 2017 10:15 AM IST

FP Staff

0
200 सरकारी वेबसाइटों ने सार्वजनिक की आधार से जुड़ी जानकारियां

यूनीक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने कहा है कि सरकारी वेबसाइट्स पर आधार कार्ड होल्डर्स का नाम और पता जैसी पर्सनल जानकारियां सार्वजनिक की गई हैं. UIDAI ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की 200 से अधिक वेबसाइट्स पर लोगों के आधार कार्ड से जुड़ी जानकारियां सार्वजनिक कर दी.

एक आरटीआई के जवाब में UIDAI ने कहा है कि जिन वेबसाइटों पर आधार कार्ड होल्डर्स का डेटा अपलोड हुआ था, उसे हटा लिया गया है. UIDAI के पास मजबूत मल्टी-लेयर सिक्योरिटी सिस्टम है और डेटा की सुरक्षा के लिए इसे निरंतर अपग्रेड भी किया जाता है.

हालांकि इस बात का अभी पता नहीं चल पाया है कि आखिर ये उल्लंघन कब हुआ था. आपको बता दें कि UIDAI 12 अंकों की विशिष्ट पहचान संख्या जारी करता है जो देश में कहीं भी पहचान और घर के पते का सबूत होती है. सरकार की विभिन्न सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है. जैसे राशन कार्ड, गैस सब्सिडी और बैंक अकाउंट आदि के लिए आधार अनिवार्य है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi