प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विदोदो के बीच गहन वार्ता के बाद दोनों देशों ने आपसी रिश्तों को मजबूती देते हुए व्यापक रणनीतिक साझेदारी पर सहमति जताई और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में स्वतंत्र नौवहन का आह्वान किया. इसके साथ ही दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग समेत कुल 15 समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए.
इस समझौते के बाद प्रधानमंत्री भारतीय समुदाय के लोगों से मिलने भी गए. भारतीयों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा 'आपने इसी तरह भारत में भी अपनी जड़ें जमाई हुई हैं. आपमें से ज्यादातर इंडोनेशियन हैं, लेकिन भारत आप लोगों के दिल में है.'
You are equally committed to your roots in India as you are to Indonesia, many of you are Indonesians but India is there in your hearts: PM Modi to Indian community in Jakarta. #Indonesia pic.twitter.com/qau3b6uMIh
— ANI (@ANI) May 30, 2018
इंडोनेशिया में रह रहे भारतीयों से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा 'हम इंडोनेशियन नागरिकों के लिए 30 दिन के मुफ्त वीजा के बारे में विचार कर रहे हैं.'
We are making arrangements of free of cost visa for Indonesian citizens for travel of up to 30 days: PM Modi in Jakarta #Indonesia pic.twitter.com/tp7XeIP2M2
— ANI (@ANI) May 30, 2018
उन्होंने कहा 'हमारी प्राथमिकता देश को भ्रष्टाचार मुक्त, नागरिक केंद्रित और विकास के पथ पर ले जाना है.'
Our first priority as a government is to make the country corruption free, citizen-centric and development friendly: PM Modi to Indian community in Jakarta. #Indonesia pic.twitter.com/xufi1unHhC
— ANI (@ANI) May 30, 2018
उन्होंने कहा 'भारत और इंडोनेशिया को अपने लोकतंत्र और उसकी विविधताओं पर गर्व है. 2014 में भारत के लोगों ने एक ऐसी सरकार को वोट दिया जिसका नेतृत्व एक गरीब व्यक्ति करता है. इसी प्रकार इंडोनेशिया के लोगों ने भी राष्ट्रपति जोको विदोदो को चुना, जिनका जीवन भी काफी कठिनाईयों में बीता.'
Both India & Indonesia are proud of their democratic ethos & their diversity. In 2014 people of India voted for a Government headed by a person belonging to a poor background. Similarly, the people of Indonesia elected President Joko Widodo whose background is also humble: PM pic.twitter.com/Pt3gh1MDJN
— ANI (@ANI) May 30, 2018
मोदी ने सवा सौ करोड़ भारतीयों की ओर से इंडोनेशिया के लोगों को ईद की बधाई भी दी. उन्होंने कहा, ‘सवा सौ करोड़ भारतवासियों की ओर से मैं आपकी समृद्धि, अच्छे स्वास्थ्य और सफलता की कामना करता हूं.’ इंडोनेशिया दुनिया का सबसे ज्यादा मुस्लिम बहुल आबादी वाला देश है.
मोदी मंगलवार रात इंडोनेशिया की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर यहां पहुंचे. बुधवार सुबह यहां मरडेका महल में उनका भव्य स्वागत किया गया. मरडेका महल इंडोनेशिया के राष्ट्रपति के निवासों में से एक है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.