भूमि अधिग्रहण कानून 2013 में संशोधन के विरोध में विपक्षी पार्टियों ने आज यानी गुरुवार को झारखंड बंद बुलाया है. बंद का राजधानी रांची, जमशेदपुर, धनबाद, गिरिडीह, बोकारो, रामगढ़, चतरा, पाकुड़ सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में असर देखा जा रहा है. यहां के सभी मुख्य मार्गों और रेलवे स्टेशन पर बंद समर्थक डटे हुए हैं.
Jharkhand: Opposition parties call for shutdown across the state against state government's Land Acquisition Bill; visuals from Ranchi. pic.twitter.com/ac6h9Sa2ec
— ANI (@ANI) July 5, 2018
बंद के दौरान कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं सड़कों पर उतरकर जगह-जगह टायर जलाकर जाम कर रहे हैं. वो राज्य की रघुबर दास सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. रांची में बंद समर्थकों ने ट्रैक पर आकर कई ट्रेनों को रोक दिया. उन्होंने राजधानी एक्सप्रेस को भी बलपूर्वक रोकने की प्रयास किया. हालांकि सुरक्षाबलों और पुलिस ने उन्हें पटरी से हटा दिया.
झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के 12 घंटे के बुलाए गए इस बंद को कांग्रेस, जेवीएम, आरजेडी और वाम दलों का समर्थन हासिल है.
In the past 3 years, the @BJP4Jharkhand govt and @dasraghubar have tried everything to snatch away Adivasi lands and sell them to corporates at cheap rates. @BJP4Jharkhand must resign #Mahabandi #Jharkhandbandh #उठो_लड़ो_बदलो
— Jharkhand Mukti Morcha (@JmmJharkhand) July 5, 2018
बंद को देखते हुए प्रशासन ने कमर कस रखी है. प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से कई विपक्षी नेताओं और बंद समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है.
"Peaceful protest will definitely be allowed. However, if we see violence anywhere strong action will be taken," Shyama Nandan Mandal, Deputy Superintendent of Police (DSP), Ranchi pic.twitter.com/2WGeQCQZ3V
— ANI (@ANI) July 5, 2018
वहीं बीजेपी ने बंद को लेकर विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि वो निगेटिव पॉलिटिक्स कर रहे हैं.
इससे पहले बुधवार को राज्य के गृह सचिव एसकेजी रहाटे और डीजीपी डी के पांडेय ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस कर कहा था कि बंद के दौरान हिंसा या तोड़फोड़ करने वालों पर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाया जाएगा.
उन्होंने बताया कि बंद को देखते हुए 5 हजार से ज्यादा सुरक्षाबलों को लगाया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस के अलावा रैप की दो कंपनियां, स्टेट रैपिड एक्शन फोर्स की 6 कंपनियां और होमगार्ड के 31 सौ से अधिक जवानों के साथ-साथ टीयर गैस राइट कंट्रोल यूनिट की भी तैनाती रहेगी. बंद के दौरान सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जाएगी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.