उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एपल के एरिया मैनेजर विवेक तिवारी की पुलिस द्वारा कथित हत्या के बाद तमाम राजनीतिक दल राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी की आलोचना कर रहे हैं. इसी कड़ी में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी योगी आदित्यनाथ की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है.
अखिलेश यादव ने कहा, 'उत्तर प्रदेश में पुलिस ने एक आम आदमी की हत्या कर के साबित कर दिया है कि बीजेपी सरकार में ‘एनकाउंटर’ की हिंसात्मक संस्कृति कितनी विकृत हो गई है. एक मल्टीनेशनल कंपनी के एम्पलॉयी के मारे जाने से अंतरराष्ट्रीय निवेशकों की निगाह में भी प्रदेश की छवि विकृत हुई है. निंदनीय. हार्दिक संवेदना!.
उप्र में पुलिस ने एक आम आदमी की हत्या कर के साबित कर दिया है कि भाजपा सरकार में ‘एनकाउंटर’ की हिंसात्मक संस्कृति कितनी विकृत हो गयी है. एक मल्टीनेशनल कम्पनी के एम्पलॉयी के मारे जाने से अंतरराष्ट्रीय निवेशकों की निगाह में भी प्रदेश की छवि विकृत हुई है. निंदनीय. हार्दिक संवेदना!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 29, 2018
इसी के साथ राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ने दूसरा ट्वीट किया, 'उत्तर प्रदेश सरकार को असंवेदनशील रवैया छोड़कर तत्काल मृतक की पत्नी के लिए सरकारी नौकरी व बच्चियों के भविष्य के लिए 5 करोड़ की आर्थिक मदद की लिखित घोषणा करनी चाहिए. परिवार की ज़िम्मेदारी क्या होती है, ये बात परिवारवाले ही जानते हैं. दुख की इस घड़ी में हम शोकाकुल परिवार के साथ खड़े हैं.'
उप्र सरकार को असंवेदनशील रवैया छोड़कर तत्काल मृतक की पत्नी के लिए सरकारी नौकरी व बच्चियों के भविष्य के लिए 5 करोड़ की आर्थिक मदद की लिखित घोषणा करनी चाहिए. परिवार की ज़िम्मेदारी क्या होती है, ये बात परिवारवाले ही जानते हैं. दुख की इस घड़ी में हम शोकाकुल परिवार के साथ खड़े हैं.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 29, 2018
आम आदमी पार्टी ने भी किया सत्तारूढ़ बीजेपी पर हमला
आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने भी उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर व्यंग किया है. उन्होंने ट्वीट किया, अगर आप बेक़सूर हैं तो व्यवस्था द्वारा मारे जाइए, और घबराइए कि आप 'लखनऊ' में हैं.'
अगर आप बेक़सूर हैं तो व्यवस्था द्वारा मारे जाइए, और घबराइए कि आप “लखनऊ” में हैं #VivekTiwari
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) September 29, 2018
आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने भी राज्य की सत्तारूढ़ बीजेपी पर आरोप लगया है कि वह देश को तालिबान बनाना चाहती है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.