कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने लोकसभा में सरकार पर अंतरिम बजट पेश होने से पहले ही इसकी जानकारियां लीक करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. वित्त मंत्री पीयूष गोयल जैसे ही अंतरिम बजट पेश करने खड़े हुए उसी दौरान कांग्रेस और माकपा के सदस्य अपने स्थान पर खड़े हो गए और कहा कि जब जानकारी पहले ही लीक कर दी गई है तो अब बजट पेश करने का मतलब रह गया.
इस दौरान विपक्ष के कई सदस्यों ने उस मीडिया रिपोर्ट पर आधारित प्लेकार्ड लहराया जिसमें राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण कार्यालय (एनएसएसओ) के हवाले से कहा गया है कि 2017-18 में बेरोजगारी दर 6.1 फीसदी रही जो पिछले 45 वर्षों की अवधि का उच्चतम स्तर है. अंतरिम बजट पेश करने के दौरान तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने भी बजट भाषण के बीच टोकाटोकी की.
बता दें कि किसानों और श्रमिक वर्ग को राहत देने के साथ ही केंद्र सरकार ने 2019 के बजट में सरकारी कर्मचारियों को भी खुश करने की कोशिश की है. इसके लिए बजट में ग्रेच्युटी और पेंशन स्कीम को लेकर बड़ा ऐलान किया गया है. कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने संसद में अपने बजट भाषण में कहा कि सरकारी कर्मचारियों के लिए न्यू पेंशन स्कीम लागू की गई है. नई पेंशन स्कीम में सरकार के योगदान को 4 प्रतिशत से बढ़ाकर 14 प्रतिशत कर दिया है. जो लोग 21 हजार रुपए प्रतिमाह कमाते हैं उन्हें बोनस दिया जाएगा. बोनस को बढ़ा कर 7 हजार रुपए तक किया गया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.