live
S M L

विपक्ष ने सरकार पर बजट की जानकारी पहले ही लीक कर देने का लगाया आरोप

विपक्षी दलों के सदस्यों ने लोकसभा में सरकार पर अंतरिम बजट पेश होने से पहले ही इसकी जानकारियां लीक करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया

Updated On: Feb 01, 2019 01:25 PM IST

FP Staff

0
विपक्ष ने सरकार पर बजट की जानकारी पहले ही लीक कर देने का लगाया आरोप

कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने लोकसभा में सरकार पर अंतरिम बजट पेश होने से पहले ही इसकी जानकारियां लीक करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. वित्त मंत्री पीयूष गोयल जैसे ही अंतरिम बजट पेश करने खड़े हुए उसी दौरान कांग्रेस और माकपा के सदस्य अपने स्थान पर खड़े हो गए और कहा कि जब जानकारी पहले ही लीक कर दी गई है तो अब बजट पेश करने का मतलब रह गया.

इस दौरान विपक्ष के कई सदस्यों ने उस मीडिया रिपोर्ट पर आधारित प्लेकार्ड लहराया जिसमें राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण कार्यालय (एनएसएसओ) के हवाले से कहा गया है कि 2017-18 में बेरोजगारी दर 6.1 फीसदी रही जो पिछले 45 वर्षों की अवधि का उच्चतम स्तर है. अंतरिम बजट पेश करने के दौरान तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने भी बजट भाषण के बीच टोकाटोकी की.

बता दें कि किसानों और श्रमिक वर्ग को राहत देने के साथ ही केंद्र सरकार ने 2019 के बजट में सरकारी कर्मचारियों को भी खुश करने की कोशिश की है. इसके लिए बजट में ग्रेच्युटी और पेंशन स्कीम को लेकर बड़ा ऐलान किया गया है. कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने संसद में अपने बजट भाषण में कहा कि सरकारी कर्मचारियों के लिए न्यू पेंशन स्कीम लागू की गई है. नई पेंशन स्कीम में सरकार के योगदान को 4 प्रतिशत से बढ़ाकर 14 प्रतिशत कर दिया है. जो लोग 21 हजार रुपए प्रतिमाह कमाते हैं उन्हें बोनस दिया जाएगा. बोनस को बढ़ा कर 7 हजार रुपए तक किया गया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi