6 जून यानी आज ऑपरेशन ब्लू स्टार की 34वीं वर्षगांठ पर स्वर्ण मंदिर और आसपास के इलाकों सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. सांप्रदायिक हिंसा की गड़बड़ी को लेकर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तीन हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. जानकारी के मुताबिक सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पैरामिलिट्री फोर्सेज और पंजाब पुलिस की कंपनियों की तैनाती की गई हैं
अधिकारियों के मुताबिक पुलिस अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. और गोल्डन टेंपल के चारों तरफ करीब 3200 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.
#Punjab: Security tightened outside Golden Temple in Amritsar in the wake of Operation Blue Star anniversary today. Several companies of paramilitary forces & Punjab Police have been deployed across the city to maintain law and order. pic.twitter.com/y2B1hLfld4
— ANI (@ANI) June 6, 2018
वहीं हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन और बाईपास सहित शहर के प्रवेश और निकास मार्गों पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.
बाहर से शहर में आने वाले वाहनों की गहन जांच की जा रही है ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोका जा सके.
सरकारी सुरक्षा एजेंसियां और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के अधिकारी नगर में कानून - व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार काम कर रहे हैं. एसजीपीसी ने भी अपने स्वयंसेवकों को मंदिर परिसर के आसपास तैनात कर रखा है.
पुलिस महानिदेश सुरेश अरोड़ा ने दो जून को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ स्वर्ण मंदिर का दौरा किया था और ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी के परिप्रेक्ष्य में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया था.
सेना ने स्वर्ण मंदिर परिसर से आतंकवादियों को बाहर निकालने के लिए 1984 में आज ही के दिन ऑपरेशन ब्लू स्टार चलाया था.इसमें 492 लोगों की जान चली गई थई. इसके अलावा सेना के चार अधिकारियों समेत 83 जवान भी शहीद हो गए थे.
(भाषा से इनपुट)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.