live
S M L

J&K: बडगाम में 1 आतंकी ढेर, हथियार और गोला-बारूद बरामद

इस गोलीबारी में एक लड़की भी घायल हुई है. पुलिस फौरन उसे अस्पताल ले गई जहां उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है

Updated On: Mar 25, 2018 09:56 AM IST

Bhasha

0
J&K: बडगाम में 1 आतंकी ढेर, हथियार और गोला-बारूद बरामद

जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में रविवार सुबह सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया है.

इस गोलीबारी में एक लड़की भी जख्मी हुई है. पुलिस फौरन घायल लड़की को अस्पताल ले गई जहां उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बीरवाह इलाके में अरिजल के खान मोहल्ला में कुछ आतंकवादियों के छुपे होने की सूचना मिली थी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर शनिवार रात को सर्च ऑपरेशन चलाया.

उन्होंने बताया कि घर से भागने की कोशिश कर रहे आतंकवादियों ने बाहर निकलकर अंधाधुंध गोलियां चलाईं. सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें एक आतंकी मारा गया.

पुलिस ने मारे गए आतंकवादी के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है. मार गिराए गए आतंकवादी की पहचान शफाअत वानी है. यह बारामूला के वगूरा इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है.

सुरक्षाबलों ने इलाके को अब भी घेर रखा है और वहां तलाश अभियान चलाई जा रही है.

कश्मीर में इस साल अब तक 28 आतंकवादियों को सुरक्षाबलों में मुठभेड़ में ढेर किया है. हालांकि अब तक 20 सुरक्षाकर्मी भी इन आतंक हमलों में शहीद हुए हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi