करोड़ों की ठगी कर के विदेश भागी प्रीमिया बिल्डर समूह की एक निदेशक (डायरेक्टर) को नोएडा पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने शुक्रवार रात उसे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया.
पुलिस अधीक्षक (अपराध) अशोक कुमार सिंह ने बताया कि प्रीमिया बिल्डर समूह के निदेशक तरुण सीन, नताशा राजपूत उर्फ नताशा बोहरा, अमित सेमवाल आदि के खिलाफ नोएडा के विभिन्न थानों में धोखाधड़ी के आधा दर्जन मामले दर्ज हैं. बिल्डर ने लोगों को मकानों की बुकिंग की और करोड़ों रुपए लेकर फरार हो गए.
थाना सेक्टर-20 नोएडा के PREMIA बिल्डर के विरुद्ध पंजीकृत मुकदमा के वांछित अभियुक्तों में से अभियुक्ता नताशा राजपूत पत्नी इन्द्रवीर बोहरा को #NoidaPolice द्वारा दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है एवं वैधानिक कार्रवाई जारी है। @Uppolice @dgpup pic.twitter.com/jNrpB6RLTp
— NOIDA POLICE (@noidapolice) October 27, 2018
उन्होंने बताया कि इस मामले में नोएडा अपराध शाखा ने दो महीने पहले प्रीमिया बिल्डर समूह के एक निदेशक अमित सेमवाल को गिरफ्तार किया था, जबकि दूसरी निदेशक नताशा कनाडा भाग गई थी. उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात नताशा कनाडा से दिल्ली हवाईअड्डे पहुंची.
नताशा के खिलाफ नोएडा अपराध शाखा ने दो महीने पहले लुकआउट नोटिस जारी किया था.
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आव्रजन (इमिग्रेशन) विभाग ने उसे रोक लिया और नोएडा अपराध शाखा को इसकी सूचना दी.
उन्होंने बताया कि पुलिस की अपराध शाखा ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचकर नताशा को हिरासत में ले लिया. उससे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि प्रिमिया बिल्डर समूह के मालिक तरुण सिंह फरार है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.