रेवाड़ी गैंगरेप मामले में हर रोज कोई ने कोई नया खुलासा हो रहा है. कई नए राज सामने आ रहे हैं. इसी बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है कि हरियाणा पुलिस ने तीन मुख्य आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम नीशू है. पुलिस ने बताया कि नीशू को रेवाड़ी इलाके के एक गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे बाकी दो साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है. बता दें कि इस मामले के दो अन्य आरोपी अब भी फरार हैं. इस बीच रेवाड़ी के नए एसपी राहुल शर्मा ने कहा है कि उन्होंने पीड़ित छात्रा से मुलाकात की और घटनास्ठल की भी जांच की है. जल्द ही वह एसआईटी से भी मिलेंगे. उन्होंने कहा कि जैसे ही इस मामले में कोई बड़ी बात सामने आती है तो उसको अपडेट किया जाएगा.
I just met the victim, proceeding to crime scene&I'll be meeting SIT soon. As & when any progress is made we'll keep you updated. So far we've arrested one of the main accused&our teams are working to arrest the remaining accused: Rahul Sharma, Rewari SP on #Rewari gang-rape case pic.twitter.com/KYzKAJYT6Q
— ANI (@ANI) September 17, 2018
एसपी ने बताया कि तीनों आरोपियों में से एक की गिरफ्तारी हो चुकी है और बाकी दोनों की तलाश जारी है. इसके साथ उन्होंने कहा कि फिलहाल पीड़िता की सुरक्षा पुलिस का पहला उद्देश्य है और आरोपियों को पकड़ना दूसरा. आरोपियों को गिरफ्तार करने से ही नहीं होगा उन्हें सजा दिलाना भी जरूरी है. इसलिए सबूतों को सुरक्षित रखते हुए इस बात पर ध्यान दिया जाएगा कि फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए उन्हें जल्द से जल्द सजा सुनाई जाए. वहीं रेप पीड़त छात्रा के स्वास्थ्य को लेकर रेवाड़ी जिला अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेनडेंट सुदर्शन पंवार ने बताया कि पीड़िता की हालत अब सुधर रही है. वह ट्रॉमा से बाहर आने की पूरी कोशिश कर रही है.
Safety of victim is one of the main concern,arresting remaining accused is another. It doesn't end with arrest but with convection of the accused. So securing evidence&ensuring they get convicted through fast track court would be the next step: Rewari SP on #Rewari gang-rape case pic.twitter.com/IipdcaKXnD
— ANI (@ANI) September 17, 2018
Her condition is normal now and she is emerging well from trauma: Sudarshan Panwar, Medical Superintendent, Rewari district hospital on #Rewari gangrape victim's condition pic.twitter.com/xiJPhJk1NF
— ANI (@ANI) September 17, 2018
2 लोगों की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी
आपको बता दें कि इससे पहले इस मामले में 2 और लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है जिनमें एक डॉक्टर और एक मकान मालिक शामिल हैं. रविवार शाम को नूह की एसपी नाजनीन भसीन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया था कि इस पूरे हादसे की पहले से प्लानिंग हो गई थी. भसीन ने बताया कि उस डॉक्टर को हादसे के बारे में पता था पर उसने पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी. इसके अलावा कमरा किराए पर देने वाले उस मकान मालिक दीनदयाल को भी पता था कि वहां रेप हुआ है. मोबाइल फॉरेंसिक के अनुसार नीशू बार-बार उस मकान मालिक से रेप किए जाने वाले घर के किराए को लेकर बात कर रहा था.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जताया दुख
वहीं राज्य सरकार ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए रविवार को रेवाड़ी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश दुग्गल को हटा दिया. उनकी जगह राहुल शर्मा को जिले का नया एसपी बनाया गया. दूसरी तरफ मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने घटना पर कहा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आरोपी और पीड़ित एक दूसरे को पहले से जानते थे. यह और भी दुर्भाग्यपूर्ण है कि आरोपियों में से एक सेना का जवान है. उनकी तलाश जारी है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.' खट्टर ने कहा कि आरोपियों का पता और सुराग बताने वाले को 1 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा.
पीड़िता की मां को दिया जा रहा था 2 लाख रुपए का चेक
वहीं रेप पीड़िता की मां ने बताया था कि शनिवार को कुछ अधिकारी उनके पास 2 लाख रुपए के मुआवजे का चेक लेकर पहुंचे थे लेकिन उन्होंने उसे वापस कर दिया. उनका कहना है कि उन लोगों को न्याय चाहिए पैसे नहीं. पीड़िता की मां ने बीते शुक्रवार को पुलिस की नजरअंदाजी से हताश होकर एक वीडियो के जरिए अपना दर्द बयां किया था. उन्होंने कहा था- मोदी जी कहते हैं बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ, लेकिन कैसे? मेरी बेटी तो पढ़ने ही गई थी. कोचिंग के रास्ते से उसे किडनैप कर लिया गया. किडनैप कर के मेरी बेटी को शाम 4 बजे बस स्टैंड पर नशे की हालत में छोड़कर पंकज और मनीष भाग गए थे. दोनों ही लड़के मेरी बेटी को उठाकर ले गए थे. वो उसको दूर के गांव में ले गए जहां और भी बच्चे थे. उन सभी ने मेरी बच्ची के साथ बहुत बुरा हाल किया. मोदी जी कहते हैं बेटी को पढ़ाएं, कहां से पढ़ाएं, कैसे पढ़ाएं, मेरी बेटी को न्याय दिलाओ. उन्होंने कहा था- पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही. मेरी बेटी घटना के चलते सदमे में है और आरोपी घटना के बाद 'खुलेआम घूम रहे हैं'.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.