live
S M L

गौरी लंकेश हत्याकांड में गिरफ्तार शख्स को कोर्ट ने भेजा 14 दिन की रिमांड पर

सीसीटीवी फुटेज में सामने आया है कि हत्यारों ने हत्या वाले दिन लंकेश के घर की दो बार रेकी की थी

Updated On: Jun 12, 2018 07:47 PM IST

FP Staff

0
गौरी लंकेश हत्याकांड में गिरफ्तार शख्स को कोर्ट ने भेजा 14 दिन की रिमांड पर

कन्नड़ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के मामले में पुलिस ने एक और गिरफ्तारी की है. स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए इस व्यक्ति को कोर्ट में पेश किया गया. जहां कोर्ट ने उसे 14 दिन की पुलिस कस्टडी के लिए भेज दिया. अब पुलिस गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ करेगी.

मालूम हो कि कन्नड़ की साप्ताहिक पत्रिका की संपादक गौरी लंकेश की 5 सितंबर 2017 को उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. गौरी दक्षिणपंथ की कट्टर आलोचक थीं. इस मामले की जांच के लिए कर्नाटक सरकार ने स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) का गठन किया है. सीसीटीवी फुटेज में सामने आया है कि हत्यारों ने हत्या वाले दिन लंकेश के घर की दो बार रेकी की थी.

सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक सफेद शर्ट और ब्लैक हेलमेट पहने एक व्यक्ति ने दोपहर 3 बजे और फिर शाम 7 बजे घर की रेकी की थी. वह व्यक्ति रात आठ बजकर पांच मिनट पर फिर वहां आया. जब गौरी लंकेश घर पहुंची तो उसने उन पर गोलियां चला दीं. लंकेश ने अपने घर में दाखिल होने की कोशिश की लेकिन वह नीचे गिर पड़ीं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

कन्नड़ पत्रिका की संपादक थीं गौरी

वर्ष 1962 में जन्मीं गौरी कन्नड़ पत्रकार और कन्नड़ साप्ताहिक टैबलॉयड ‘लंकेश पत्रिका’ के संस्थापक पी. लंकेश की बेटी थीं. उनकी बहन कविता और भाई इंद्रजीत लंकेश फिल्म और थियेटर हस्ती हैं. अपने भाई और पत्रिका के प्रोपराइटर तथा प्रकाशक इंद्रजीत से मतभेद के बाद उन्होंने लंकेश पत्रिका के संपादक पद को छोड़कर 2005 में कन्नड़ टैबलॉयड ‘गौरी लंकेश पत्रिका’ की शुरुआत की थी.

(साभार न्यूज18)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi