जम्मू-कश्मीर के नौहट्टा में सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों के बीच संघर्ष के दौरान वाहन के नीचे आए युवक की शुक्रवार को मौत हो गई. जिसके बाद युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.
शुक्रवार को नौहट्टा क्षेत्र में सीआरपीएफ के गाड़ी की टक्कर से दो युवक बुरी तरह से घायल हो गए थे. दोनों घायलों को सौरा के एसकेआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कैसर नाम के एक युवक ने दम तोड़ दिया.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नौहट्टा इलाके में स्थित जामिया मस्जिद में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद कुछ युवकों ने सुरक्षाबलों पर पथराव शुरू कर दिया था. इस दौरान पुलिस वाहन ने हमलावर भीड़ से बचने के लिए गलत टर्न ले लिया था जिससे यह हादसा हुआ.
पुलिस ने शनिवार को इस मामले में सीआरपीएफ की श्रीनगर यूनिट के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज किए हैं.
J&K Police registers 2 FIRs against CRPF's Srinagar Unit over death of a stone-pelter in Nowhatta under sections 307 (Attempt to murder), 148 (Rioting, armed with deadly weapon) and 279 (Rash driving) among other sections including sections 149, 152, 336 and 427.
— ANI (@ANI) June 2, 2018
उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर महबूबा सरकार और सुरक्षाबलों पर साधा निशाना
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस घटना को लेकर महबूबा मुफ्ती सरकार की आलोचना करते हुए ट्वीट किया, 'संघर्ष विराम का मतलब है बंदूकें नहीं, तो इसलिए जीप का इस्तेमाल किया गया.'
उन्होंने लिखा, 'पहले उन्होंने लोगों को जीप के आगे बांधा और आसपास के गांवों में उसकी परेड निकाली. अब वो प्रदर्शनकारियों के ऊपर सीधा जीप चढ़ा रहे हैं. क्या यह आपकी नई मानाक प्रक्रिया है, महबूबा मुफ्ती.'
Earlier they tied people to the fronts of jeeps & paraded them around villages to deter protestors now they just drive their jeeps right over protestors. Is this your new SOP @MehboobaMufti sahiba? Ceasefire means no guns so use jeeps? https://t.co/42W6vGAPVi
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) June 1, 2018
नेशनल कांफ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला के किए ट्वीट के जवाब में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि सुरक्षाबलों पर हमला करने से निंदनीय काम कुछ नहीं. उन्होंने कहा, 'जम्मू-कश्मीर की राजनीतिक पार्टियां सुरक्षाबलों को अपना सॉफ्ट टारगेट बनाती हैं जबकि उनमें आतंकवादियों को आतंकवादी कहने की हिम्मत नहीं.'
Nothing is more condemnable than attack on security forces.There has been a practice in Kashmir centric political circles to make security forces a soft target but they don't have courage & conviction to call a terrorist, terrorist: Jitendra Singh,MoS PMO on Omar Abdullah's tweet pic.twitter.com/xB1NaPowKF
— ANI (@ANI) June 2, 2018
घायल युवक की मौत के बाद इलाके में तनाव फैल गया है. इसे लेकर अफवाहों पर विराम लगाने और भड़काऊ पोस्ट और तस्वीरों के प्रसार को रोकने के लिए श्रीनगर और बड़गाम जिले में ऐहतियात के तौर पर इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. साथ ही ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्शन की स्पीड भी कम कर दी गई है.
(भाषा से इनपुट)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.