छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक महिला नक्सली को ढेर कर दिया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया की नक्सलियों और जवानों के बीच यह मुठभेड़ अब भी जारी है.
Body of another Naxal recovered in ongoing encounter with security forces in Sukma. #Chhattisgarh
— ANI (@ANI) April 28, 2018
अधिकारी ने बताया कि सुकमा जिले के बुर्कापल इलाके के जंगलों में मुठभेड़ अब भी जारी है. इसमें एक महिला नक्सली मारी जा चुकी है.
उन्होंने कहा कि शनिवार को डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और ‘स्पेशल टास्क फोर्स’ (एसटीएफ), कमांडो बटालियन फॉर रिसोल्यूट एक्शन (कोबरा) के अलग-अलग दल और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) संयुक्त रूप से बुर्कापल स्थित जंगलों की घेराबंदी कर रहे थे तभी वहां मौजूद नक्सलियों ने उनपर फायरिंग की. सुरक्षाबलों ने जवाब गोलीबारी की जिसमें एक महिला नक्सली मारी गई.
यह मुठभेड़ सुकमा जिले के पास बीजापुर जिले में हुई मुठभेड़ में 6 महिलाओं सहित 8 नक्सलियों के मारे जाने के एक दिन बाद हुई है.
सुरक्षाबलों ने 4 नक्सलियों को हथियारों समेत किया गिरफ्तार
इसके अलावा सुरक्षाबलों ने सुकमा जिले से ही 4 नक्सलियों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक मीणा ने बताया कि पकड़े गए नक्सलियों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है.
Four naxals arrested by security forces from Sukma's Chintalnar police station limits: Superintendent of Police Abhishek Meena #Chhattisgarh
— ANI (@ANI) April 28, 2018
वहीं कोंडागांव में तीन हार्डकोर नक्सलियों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. आत्मसमर्पण करने वाले एक नक्सली पर 3 लाख रुपए का इनाम घोषित था.
Three Naxals including one carrying a bounty of Rs 3 lakhs surrender in Kondagaon. #Chhattisgarh pic.twitter.com/Kf0FDXr7MT
— ANI (@ANI) April 28, 2018
इस बीच शनिवार को एक और नक्सली का शव महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ की सीमा से होकर बहने वाली इंद्रावती नदी में तैरता हुआ पाया गया है. इसे लेकर गढ़चिरौली जिले में पिछले हफ्ते हुए दो मुठभेड़ों में मारे गए नक्सलियों की संख्या 40 हो गई है.
Gadchiroli: 1 more body of a naxal recovered from Indravati River, taking the death toll to 40. #Maharashtra
— ANI (@ANI) April 28, 2018
बता दें कि बीते सुरक्षाबलों ने पिछले दिनों महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले और छत्तीसगढ़ में अभियान चलाकर लगभग 50 नक्सलियों का सफाया कर दिया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.