ऑस्ट्रेलिया के एक चिड़ियाघर ने अनोखी पहल शुरू की है. इस पहल के तहत आप एक सांप को अपनी पूर्व प्रेमिका या प्रेमी का नाम दे सकते हैं. न्यूज18 के मुताबिक यह पहल वैलेंटाइन डे की वजह से शुरू की गई है.
इसके लिए आपको वाइल्ड लाइफ सिडनी जू को वाइल्डलाइफ कनवरसेशन फंड के लिए एक डॉलर का दान देना होगा और फिर 25 शब्दों में यह बताना होगा कि सांप का नाम आपके पूर्व प्रेमी या प्रेमिका के नाम पर क्यों रखा जाए.
जिन सांपों का नामकरण किया जा रहा है, इन्हें दुनिया का सबसे खतरनाक सांप कहा जाता है. जब आप अपने प्रेमी या प्रेमिका नाम इन्हें देंगे तो इससे यह साबित होगा कि उनमें कितना जहर था. इसके लिए आपको सर्टिफिकेट भी मिलेगा और अगले साल तक इस सांप से मिलने के लिए फ्री एंट्री मिलेगी.
इस तरह से चिड़ियाघर को जो दान मिलेगा वह वाइल्डलाइफ कनवरसेशन फंड में जाएगा जिससे रिसर्च और एजुकेशनल प्रोग्राम किए जाएंगे. इससे पहले खबर मिली थी कि आप वैलेंटाइन डे पर कॉकरोच को अपने एक्स का नाम दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें: जन्मदिन विशेष: सत्यजीत रे ने क्यों कह दिया था- अपने काम से कभी खुश नहीं होंगे बिरजू महाराज
ये भी पढ़ें: सच मानिए, मुहब्बत के लिए कोई गुंजाइश नहीं बची है
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.