live
S M L

राम मंदिर मुद्दे पर निर्मला सीतारमण बोलीं, सरकार पर रखिए भरोसा

सीतारमण ने पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से कहा कि उन्हें इस मुद्दे पर शिकायत नहीं करनी चाहिए

Updated On: Feb 24, 2019 09:07 PM IST

Bhasha

0
राम मंदिर मुद्दे पर निर्मला सीतारमण बोलीं, सरकार पर रखिए भरोसा

रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि लोगों को राम मंदिर और अन्य मुद्दों पर बीजेपी से बहुत ज्यादा उम्मीदें हैं और उन्हें मोदी सरकार पर भरोसा रखना चाहिए. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को मंदिर का निर्माण नहीं करने के लिए बीजेपी को दंडित नहीं करना चाहिए.

सीतारमण ने पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से कहा कि उन्हें इस मुद्दे पर शिकायत नहीं करनी चाहिए क्योंकि भारत में वास्तविक काम हो रहा है. देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को खोना वहन नहीं कर सकता. रक्षामंत्री ने थिंकर्स फोरम के जरिए आयोजित संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राम मंदिर का जिक्र किया और कहा कि लोगों को इसका निर्माण नहीं करने के लिए बीजेपी को दंडित नहीं करना चाहिए.

रक्षामंत्री ने कहा, 'आपकी उच्च स्तर की उम्मीदों का इस्तेमाल इस चुनाव के लिए नहीं होना चाहिए, इस तरह कह कर कि नहीं-नहीं, आपने अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण नहीं किया.' उन्होंने कहा, 'मंदिर नहीं बनाए जाने की वजह से हमें दंडित न करें. मैं यह उदाहरण इसलिए दे रही हूं क्योंकि यह मेरे दिल के बहुत करीब है.'

सीतारमण ने कहा, 'सरकार का रुख देखिए. हम सुप्रीम कोर्ट गए हैं और कहा है कि हमें जमीन दीजिए. वहां मुद्दे हैं. सरकार पर विश्वास रखिए. विश्वास रखिए.' केंद्र सरकार 29 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट पहुंची थी और विवादित स्थल के आसपास की अधिगृहीत की गई 67 एकड़ अविवादित जमीन वास्तविक स्वामियों को लौटाने की अनुमति मांगी थी.

कार्यक्रम में एक प्रतिभागी ने पूछा कि भारत पुलवामा आतंकी हमले के बाद वैसी कार्रवाई क्यों नहीं कर सकता जैसी अमेरिका ने पाकिस्तान के भीतर ओसामा बिन लादेन के खिलाफ की थी. इस पर रक्षामंत्री ने कहा कि इसे अच्छी तरह देखा गया है, अच्छी तरह समझा गया है और यह अच्छी तरह से ध्यान में है. उन्होंने कहा, 'मैं यकीन के साथ कह सकती हूं कि इसे अच्छी तरह ध्यान में रखा गया है. मैं रेखांकित करती हूं कि इसे अच्छी तरह ध्यान में रखा गया है.'

सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि जवानों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा और जो पुलवामा आतंकी हमले के लिए प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से जिम्मेदार हैं, उन्हें भारी कीमत चुकानी होगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi