जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से अपील की है कि देश के अलग-अगल हिस्सों में रह रहे कश्मीरी लोगों की सुरक्षा का खयाल रखा जाए. उन्होंने गृह मंत्री से अपील की है कि वो राज्यों को इस संदर्भ में निर्देश दें. गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद देशभर में फैलते गुस्से के मद्देनजर उमर अबदुल्ला ने ये अपील गृह मंत्री से की है. अब्दुल्ला ने ट्वीट में आशंका भी जाहिर की है कि लोगों के गुस्से का सॉफ्ट टार्गेट कश्मीरी छात्र या वहां के निवासी हो सकते हैं जो देश में विभिन्न विश्वविद्यालयों में पढ़ रहे हैं या कहीं रह रहे हैं.
My earnest appeal to @rajnathsingh ji to please issue directions to all state governments to take special care in areas/colleges/institutions where Kashmiris are residing/studying. They are soft targets in a surcharged atmosphere.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) February 15, 2019
गौरतलब है कि गुरुवार को हुए हमले के बाद से देश के हर कोने से आतंकियों के खिलाफ बदले की कार्रवाई मांग आने लगी है. सोशल मीडिया पर ऐसी पोस्ट्स की बाढ़ है जिनमें कश्मीरियों के खिलाफ भी गुस्से का इजहार किया जा रहा है. ऐसे माना जा सकता है कि उमर अब्दुल्ला ने यह ट्वीट एहतियातन कार्रवाई के लिए किया है.
#Jammu: Curfew imposed at Bus Stand, Nawabad,Bakshi Nagar,Peer Mitha,Pacca Danga,Channi Himmat,Janipur,Domana,and Bagh-E-Bahu areas
— ANI (@ANI) February 15, 2019
वहीं हमले के एक दिन बाद जम्मू में फैली हिंसा की खबरों के मद्देनजर बस स्टैंड, नवाबगढ़, बक्शी नगर, पीर मीठा, पक्का डंगा, चन्नी हिम्मत और जानीपुर जैसे इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. इस हिंसा को लेकर राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी चिंता जाहिर की है.
Distressed to hear about miscreants in Jammu trying to take advantage of the situation by inciting tension. Guv adm should have preempted this by securing minority dominated areas. Have spoken to IG Jammu to deploy additional security.
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) February 15, 2019
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.