live
S M L

ओला की 'टंकी फुल', सॉफ्टबैंक 1,675 करोड़ रुपयों के साथ सवार

ओला ने जापान की टेलिकॉम और इंटरनेट दिग्गज सॉफ्टबैंक से 1,675 करोड़ रुपए जुटाए हैं

Updated On: Apr 14, 2017 02:05 PM IST

FP Staff

0
ओला की 'टंकी फुल', सॉफ्टबैंक 1,675 करोड़ रुपयों के साथ सवार

टैक्सी सेवा देनेवाली कंपनी ओला ने फ्रेश फंडिंग के जरिए जापान की टेलीकॉम और इंटरनेट दिग्गज सॉफ्टबैंक से 1,675 करोड़ रुपए (250 मिलियन डॉलर) जुटाए हैं.

यह जानकारी कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय (एमसीए) में दायर किए गए दस्तावेजों के जरिए सामने आई है. ओला की फाइनेंसिंग को 'डाउन राउंड' कहा जाता है, जिसमें कंपनी निवेशकों से पैसे जुटाती है.

कंपनी में बीते साल हुआ निवेश, ओला की मूल कंपनी एएनआई टेक्नोलॉजीज़ में सॉफ्टबैंक की सहायक सिमी पैसिफिक पीटीई लिमिटेड के माध्यम से रहा है.

सूत्रों के मुताबिक कंपनी की ओर से यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब सॉफ्टबैंक स्नैपडील की बिक्री उसकी बड़ी प्रतिद्वंद्वी फ्लिपकार्ट को करने की तैयारी कर रही है.

स्नैपडील ई-कामर्स प्लेटफार्म है जिसमें सॉफ्टबैंक ने भारी निवेश कर रखा है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi