असद अशरफ ने दिल्ली के बी.के.दत्त कॉलोनी से जामिया तक का कैब बुक किया. कैब की चूंकि बहुत कंपनियां हैं, आपको बता दें कि ये 'ओला' कैब था. असद कैब में बैठ गए, लेकिन जैसे ही ड्राइवर को ये बात मालूम पड़ी कि असद जामिया जाना चाहते हैं, जो की उनके हिसाब से एक मुस्लिम कॉलोनी है. उन्होंने असद को बीच रास्ते में ही उतार दिया.
इस घटना के बाद असद, जो पेशे से पत्रकार हैं, उन्होंने ट्विटर पर अपने इस अनुभव को साझा किया. असद ने लिखा कि कैब ड्राइवर ने उन्हें यह कहकर डराया , धमकाया कि जामिया नगर कोई जाने की जगह नहीं है. वो एक मुस्लिम कॉलोनी है. जब असद ने ड्राइवर के इस बात का विरोध किया तो उसने अपने आदमियों को बुलाकर पीटने की धमकी दी.
@Olacabs your driver would have killed me for being a Muslim today. Where are your ethics ? @DelhiPolice . Screenshot of my complaint is here. pic.twitter.com/tXSGFvHcZA
— Asad Ashraf (@AshrafAsad) June 17, 2018
इस सब के बाद जब ड्राइवर ने बीच रास्ते में उन्हें उतार दिया तो असद ने ओला को अलार्म कॉल किया. ओला ने पहले तो उनकी शिकायत नहीं सुनी. बाद में उनके कॉल नहीं उठाए. ओला ने उनके ऐप को भी तब तक ब्लॉक रखा, जब तक उन्होंने अपनी राइड को रेट नहीं किया. ऐसे में असद को रोड पर ही इंतजार करना पड़ा क्योंकि वो दूसरी कैब करने में असमर्थ थे.
अंतत: जब उन्होंने ओला कस्टमर केयर को किए अपने कंप्लेन की स्क्रीनशॉट ट्विटर पर डाली तब कहीं जाकर ओला ने उनकी बातों का जवाब दिया. लेकिन जवाब में उन्होंने ये दावा किया कि असद की कंप्लेन को उन्होंने पहले ही एक्शन ले लिया है. जबकि ऐसा नहीं था. असद ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ. इसके बाद ओला ने ये कहा कि उन्होंने असद की कंप्लेन सेप्टी टीम को फॉरवर्ड कर दी है.
Specific to the shocking Incident that happened last night, we have off-roaded the driver. Ola, like India, believes in secularity & will never allow any sort of discrimination amongst its customers & driver partners. We stand by you & deeply apologise for the incident.
— Ola (@Olacabs) June 18, 2018
बाद में कंपनी की तरफ से यह जवाब आया कि उन्होंने ड्राइवर को निकाल दिया है. इससे मिलती-जुलती ही एक घटना अप्रैल में हुई थी. जिसमें एक शख्स ने अपनी कैब केवल इस वजह से कैंसल कर दी थी, क्योंकि उसका ड्राइवर एक मुस्लिम था. हालांकि ओला ने ऐसी घटनाओं को असहनीय बताते हुए कहा है कि भारत की तरह ओला भी धर्मनिरपेक्षता पर विश्वास करता है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.