बेंगलुरु में ओला कैब के ड्राइवर ने एक महिला को बंधक बनाकर उसके साथ छेड़छाड़ की और फिर उसके कपड़े उतरवाकर फोटो खींच ली. महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि पीड़ित महिला पेशे से आर्किटेक्ट है और उसने एक जून को सुबह एयरपोर्ट जाने के लिए कैब बुक की थी. ड्राइवर ने जल्दी पहुंचने की बात कहकर दूसरा रास्ता ले लिया.
महिला ने आगे बताया कि कार जब सुनसान जगह पहुंच गई तो ड्राइवर ने उससे छेड़छाड़ की. ड्राइवर ने गाड़ी के दरवाजे लॉक कर दिए और उसे धमकाया. उसने कई अन्य लोगों को बुलाकर गैंगरेप करने की धमकी भी दी. इसके बाद आरोपी ने कपड़े उतारने और फोटो के लिए पोज देने को कहा. जब महिला ने इसके लिए मना किया तो उसने गला दबाने कोशिश की. काफी विरोध के बाद उसे बात माननी पड़ी और वॉट्सऐप के जरिए फोटो देनी पड़ी.
मामले की जांच कर रहे पुलिसकर्मी ने बताया कि आरोपी ने पुलिस में शिकायत करने पर फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देने की भी धमकी दी. घटना के बाद महिला फ्लाइट से मुंबई चली गई थी और उसने ईमेल के जरिए बेंगलुरु के कमिश्नर को शिकायत भेजी. जिसके बाद पुलिस ने शिकयत दर्ज करके मामले में कार्रवाई शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.