ठाणे से एक बेहद शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है. महिला के साथ रेप करने के मामले में यहां की पुलिस ने एक कैब ड्राइवर को गिरफ्तार किया है.
थाणे एसपी (ग्रामीण) महेश पाटिल ने बताया कि 19 दिसंबर की रात में 32 साल के ड्राइवर ने महिला पैसेंजर के साथ रेप किया. ड्राइवर की पहचान सुरेश पी गोसावी के रूप में की गई है. पुलिस ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने में ड्राइवर के साथ-साथ उसका दोस्त भी शामिल था.
पुलिस को की गई शिकायत के मुताबिक, पीड़ित 19 दिसंबर की शाम ठाणे के काशीमीरा इलाके से ओला का निशान देख कर गोसावी की कैब में बैठी. इसके बाद ड्राइवर टैक्सी को लेकर वज्रश्वरी चला गया और यहां पर पीड़ित के साथ रेप किया.
पीड़ित के मुताबिक, टैक्सी में बैठा हुआ ड्राइवर का दोस्त भी इस काम में उसका साथ दे रहा था. दोनों ने रेप करने के बाद पीड़ित से उसके मोबाइल, पर्स और पैसे भी लूट लिए.
मिली जानकारी के मुताबिक, वारदात को अंजाम देने के बाद ड्राइवर और उसके दोस्त महिला को एक लॉज ले गए. यहां पर पीड़ित ने लॉज प्रबंधक को घटना के बारे में बताया. हालांकि, ड्राइवर और उसके दोस्त यहां से भागने में कामयाब रहे.
पीड़ित द्वारा पुलिस में शिकायत करने के बाद गोसावी और उसके दोस्त को पकड़ लिया गया. पुलिस के अनुसार, गोसावी एप बेस्ड टैक्सी सर्विस देने वाली कंपनी ओला के साथ करता था लेकिन उसने 10-15 दिन से बुकिंग लेनी बंद कर दी थी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.