live
S M L

नक्सली हमले के शिकार DD कैमरामैन अच्युतानंद साहू के घरवालों से मिले PM मोदी

प्रधानमंत्री ने अच्युतानंद साहू के गृह जिले बलांगीर में उनके माता-पिता से मुलाकात कर उनका हालचाल पूछा

Updated On: Jan 15, 2019 02:38 PM IST

FP Staff

0
नक्सली हमले के शिकार DD कैमरामैन अच्युतानंद साहू के घरवालों से मिले PM मोदी

ओडिशा के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने व्यस्त कार्यक्रम में से समय निकालकर नक्सली हमले में मारे गए दूरदर्शन के कैमरामैन अच्युतानंद साहू के परिवारवालों से मिलने पहुंचे.

पीएम मोदी ने मंगलवार को बलांगीर में साहू के माता-पिता से मुलाकात कर उनका हालचाल पूछा.

पिछले साल 30 नवंबर को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमले में अच्युतानंद साहू की मौत हो गई थी. इस हमले में दो जवान भी शहीद हुए थे. घटना वाले दिन राज्य पुलिस के साथ मीडियाकर्मियों की टीम भी अरनपुर थाने से निलावय गांव की तरफ बढ़ रही थी. इसी दौरान पहले से घात लगाए नक्सलियों ने उनपर हमला बोल दिया.

नक्सलियों के मीडियाकर्मियों पर हमले की इस कायराना हरकत की देश भर में निंदा हुई थी. बाद में नक्सलियों की दरभा डिवीजनल कमेटी ने कथित रूप से पर्चा जारी कर दूरदर्शन के कैमरामैन अच्युतानंद साहू की मौत पर अफसोस जताया था.

मारे गए अच्युतानंद साहू ओडिशा के बलांगीर जिले के रहने वाले थे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi