live
S M L

नवीन पटनायक का पीएम पर पलटवार, कहा- महंगे पेट्रोल और घोटालों के बारे में सोचें

पीएम मोदी ने आरोप लगाते हुए कहा कि पीसी (पर्सेंटेज कमीशन) संस्कृति राज्य सरकार की पहचान बन गई है. हालांकि पटनायक ने इन आरोपों को खारिज किया है.

Updated On: Sep 22, 2018 08:54 PM IST

FP Staff

0
नवीन पटनायक का पीएम पर पलटवार, कहा- महंगे पेट्रोल और घोटालों के बारे में सोचें

केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना को नकारने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की आलोचना की. पीएम मोदी ने आरोप लगाते हुए कहा कि पीसी (पर्सेंटेज कमीशन) संस्कृति राज्य सरकार की पहचान बन गई है. हालांकि पटनायक ने इन आरोपों को खारिज किया है. साथ ही पेट्रोल और घोटालों के बारे में सोचने की बात कह दी है.

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने प्रधानमंत्री के आरोपों को खारिज करते हुए कहा, 'क्या उन्होंने वाकई ऐसा कहा है? नरेंद्र मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए ऐसा कहा होगा. उन्हें कौशल मिशन और उज्जवला योजना में घोटाले के बारे में सोचना चाहिए.' पटनायक ने कहा, 'साथ ही उन्हें पेट्रोल और डीजल की रिकॉर्ड कीमतों के बारे में बहुत गंभीरता से सोचना चाहिए, जिससे देश के सभी लोग पीड़ित हैं.'

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारसुगुडा में एक नए हवाई अड्डे का उद्घाटन किया और कहा कि यह हवाई अड्डा निवेशकों को खनिज संपदाओं से समृद्ध इस क्षेत्र के प्रति आकर्षित करेगा और राज्य के पश्चिमी क्षेत्र में जीवनरेखा का काम करेगा. पीएम मोदी ने कहा कि यह हवाईअड्डा राज्य को आधुनिक और विकसित राज्य में तब्दील करने में कारगर साबित होगा. मोदी ने कहा कि ओडिशा में इतने सालों से महज एक बड़ा हवाई अड्डा है जबकि अकेले गुजरात के कच्छ जिले में पांच हवाई अड्डे हैं. उन्होंने कहा, ‘अब राज्य का यह दूसरा हवाई अड्डा ओडिशा के पश्चिमी क्षेत्र में जीवनरेखा का काम करेगा और निवेशकों को खनिज संपदाओं से समृद्ध इस क्षेत्र के प्रति आकर्षित करेगा.’

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi