live
S M L

CHSE Result 2018: 12वीं के Commerce-Arts के नतीजे घोषित, chseodisha.nic.in पर करें रिजल्ट चेक

इस साल आर्ट्स में 68.79 फीसदी छात्र पास हुए हैं, जबकि पिछले साल पास परसेंटेज 70.71 था. इसके अलावा कॉर्मर्स में 74.91 फीसदी छात्र पास हुए हैं

Updated On: Jun 09, 2018 04:10 PM IST

FP Staff

0
CHSE Result 2018: 12वीं के Commerce-Arts के नतीजे घोषित, chseodisha.nic.in पर करें रिजल्ट चेक

काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (CHSE) Result 2018, Odisha plus two Arts Result 2018, CHSE plus two Commerce Result 2018 के नतीजों की घोषणा कर दी गई है.

इस साल आर्ट्स में 68.79 फीसदी छात्र पास हुए हैं, जबकि पिछले साल पास परसेंटेज 70.71 था. इसके अलावा कॉर्मर्स में 74.91 फीसदी छात्र पास हुए हैं. राज्य के शिक्षा मंत्री बद्री नारायण पात्रा ने इस बात की जानकारी दी. सबसे ज़्यादा बच्चे पुरी ज़िले में पास हुए हैं.

Odisha Class 12 examination 2018 6 मार्च से 28 मार्च के बाच आयोजित हुआ था. ओडिशा बोर्ड ने Odisha Class 12 Science results 2018 19 मई को जारी कर दिया था. साइंस स्ट्रीम में 76.98 प्रतिशत छात्र पास हुए थे. इसमें 41 छात्रों को 90 प्रतिशत से अधिक नंबर मिले थे. जबकि 1570 छात्रों को 80 प्रतिशत से ज्यादा नंबर मिले थे.

ऐसे देखें CHSE Odisha Plus Two Results 2018

- ओडिशा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट chseodisha.nic.in पर विजिट करें.

- CHSE Plus Two Arts Result 2018 या Odisha plus two Commerce Result 2018 के लिंक पर क्लिक करें.

- Odisha Class 12th Arts Result 2018 या Odisha 12th Commerce Result 2018 के लिंक पर क्लिक करें.

- अपना रोल नंबर और जरूरी डिटेल भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.

- CHSE +2 Arts Result 2018 या CHSE +2 Commerce Result 2018 डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट ले लें.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi