ओडिशा की वो घटना आपको याद ही होगी, जब एम्बुलेंस के पैसे न होने के चलते एक शख्स को अपनी पत्नी की लाश कंधे पर ढोनी पड़ी थी. ओडिशा के ही बौद्ध जिले में फिर ऐसी ही एक घटना सामने आई है जिसमें लाश को कंधा देने से पूरे गांव ने इनकार कर दिया और उसे साइकिल पर बांधकर श्मशान तक ले जाया गया. इस लाश के साथ ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि मरने वाली महिला की बहन के पति ने दूसरी जाति में शादी कर ली थी.
ओडिशा के कृष्नापल्ली गांव के रहने वाले चतुर्भुज बांक ने पहली पत्नी से बच्चा न होने के चलते दूसरी जाति की एक लड़की से शादी कर ली थी, जिसके बाद गांव ने उसके परिवार का हुक्कापानी बंद कर दिया था. चतुर्भुज की पत्नी की बहन को बीते दिनों डायरिया हो गया और दो दिन इलाज चलने के बाद बुधवार को अस्पताल में ही उसकी मौत हो गई.
अस्पताल की एम्बुलेंस उसकी लाश चतुर्भुज के घर छोड़ गई लेकिन गांव के लोगों ने उसे श्मशान ले जाने में मदद करने से साफ़ इनकार कर दिया. गांव वालों के अंतिम संस्कार में शामिल न होने के फैसले के बाद चतुर्भुज खुद लाश को एक साइकिल के जरिए श्मशान ले गया और तब जाकर अंतिम संस्कार पूरा हो सका.
(अंकित फ्रांसिस की न्यूज 18 के लिए रिपोर्ट)
पुलवामा आतंकी हमले के लिए तैयार अपने आदमियों को आठ दिन पहले ही अजहर ने धीमी आवाज में एक ऑडियो संदेश जारी किया था
तमिल फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने बयान जारी कर कहा कि वो अपनी तस्वीर या पार्टी के निशान का किसी को भी प्रचार के लिए इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं देंगे
साउथ की कई फिल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री मैरी शीला जेबरानी साउथ में याशिका के नाम से मशहूर थीं
Pulwama Attack शनिवार को खेला गया मुकाबला चैनल पर लाइव नहीं दिखाया गया
बिना इंजन दौड़ने वाली इस हाई स्पीड ट्रेन की अगले दो सप्ताह के लिए सभी टिकटें पहले ही बिक चुकी हैं