live
S M L

बकाया भुगतान नहीं किया तो J&K को दी जाने वाली बिजली में कटौती करेगी NTPC

कंपनी का राज्य की बिजली वितरण कंपनियों पर 1,600 करोड़ रुपए से अधिक बकाया है

Updated On: Feb 11, 2019 07:06 PM IST

FP Staff

0
बकाया भुगतान नहीं किया तो J&K को दी जाने वाली बिजली में कटौती करेगी NTPC

सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी 18 फरवरी की मध्यरात्रि से जम्मू कश्मीर को दी जाने वाली बिजली में कटौती करेगी. कंपनी का राज्य की बिजली वितरण कंपनियों पर 1,600 करोड़ रुपए से अधिक बकाया है. इन बकायों का अब तक भुगतान नहीं किया गया है इसलिए बिजली कटौती की नौबत आ गई है.

कंपनी ने तेलंगाना, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश की बिजली वितरण कंपनियों को भी पांच फरवरी को इसी प्रकार का नोटिस दिया था. तीनों राज्यों की बिजली वितरण कंपनियों पर 60 दिन से अधिक समय से 4,138.39 करोड़ रुपए बकाया है. हालांकि बाद में भुगतान के बारे में आश्वासन मिलने के बाद नोटिस को स्थगित कर दिया गया था.

जम्मू कश्मीर को जारी नोटिस में कंपनी ने कहा कि उसका राज्य के ऊपर 60 दिन से अधिक समय से 1,626.01 करोड़ रुपए बकाया है और बिजली नियामक सीईआरसी के दिशानिर्देश के अनुसार उत्पादक कंपनियां चूककर्ताओं को बिजली आपूर्ति में कटौती को लेकर नोटिस दे सकती हैं.

राज्य को एनटीपीसी की दादरी, कोलडैम,फरक्का, औरैया, रिहंद और ऊंचाहार बिजलीघरों से होने वाली 939.03 मेगावाट बिजली आपूर्ति बाधित हो सकती है.

एनटीपीसी नोटिस के अनुसार 19 फरवरी की मध्य रात्रि से बिजली आपूर्ति में कटौती की जाएगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi