live
S M L

UGC NET दिसंबर 2018 के नतीजे घोषित, ntanet.nic.in पर चेक करें अपना रिजल्ट

5 जनवरी को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जारी एक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि एनटीए ने आधिकारिक वेबसाइट पर यूजीसी नेट के परिणाम घोषित किए हैं

Updated On: Jan 06, 2019 03:20 PM IST

FP Staff

0
UGC NET दिसंबर 2018 के नतीजे घोषित, ntanet.nic.in पर चेक करें अपना रिजल्ट

दिसंबर में हुए नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा ntanet.nic.in पर घोषित किए गए हैं. दिसंबर 2018 के महीने में आयोजित की गई इस परीक्षा में शामिल हुए लोग आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. परीक्षा 18 दिसंबर से 22 दिसंबर तक एनटीए द्वारा आयोजित की गई थी. रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपने DoB के साथ अपने आवेदन संख्या / रोल नंबर को साथ रखना होगा.

आइए बताते हैं कि कैसे उम्मीदवार अपने रिजल्ट कर सकते हैं और उसकी आगे की प्रक्रिया क्या है.

5 जनवरी को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जारी एक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि एनटीए ने आधिकारिक वेबसाइट पर यूजीसी नेट के परिणाम घोषित किए हैं. यह भी कहा गया है कि देश के 235 शहरों में प्रति दिन दो शिफ्टों में 5 दिनों तक परीक्षा आयोजित की गई थी. असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए ये परीक्षा आयोजित की गई थी. ये परीक्षा 85 विभिन्न विषयों में आयोजित की गई थी. इस साल परीक्षा के लिए कुल 9,56,837 उम्मीदवार पंजीकृत हुए थे.

UGC NET दिसंबर 2018 के नतीजों की एक झलक:

पंजीकृत उम्मीदवारों की संख्या: 9,56,837 दोनों पत्रों के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों की संख्या: 6,81,930 उन उम्मीदवारों की संख्या जो सहायक प्रोफेसर के लिए योग्य हैं: 44,001 उम्मीदवारों की संख्या जो जेआरएफ और सहायक प्रोफेसर दोनों के लिए योग्य हैं: 3,883

UGC NET दिसंबर 2018 परिणाम कैसे चेक करें:

चरण 1: NTA की आधिकारिक वेबसाइट ntanet.nic.in पर जाएं चरण 2: उस लिंक पर क्लिक करें जहां यूजीसी नेट दिसंबर 2018 परिणाम लिखा है चरण 3: अपना आवेदन नंबर / रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें चरण 4: सबमिट बटन दबाएं चरण 5: अपना रिजल्ट देखें

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi