live
S M L

NRC विवाद: असम में नेताओं को रोके जाने के खिलाफ ‘काला दिवस’ मनाएगी TMC

तृणमूल कांग्रेस के महासचिव और पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि पार्टी शनिवार और रविवार को राज्य के हर मंडल तथा जिले में ‘काला दिवस’ मनाएगी

Updated On: Aug 03, 2018 05:10 PM IST

Bhasha

0
NRC विवाद: असम में नेताओं को रोके जाने के खिलाफ ‘काला दिवस’ मनाएगी TMC

तृणमूल कांग्रेस अपने नेताओं को असम के सिलचर हवाई अड्डे पर रोके जाने और उनसे ‘दुर्व्यवहार’ करने के खिलाफ चार और पांच अगस्त को पश्चिम बंगाल में ‘काला दिवस’ मनाएगी. तृणमूल कांग्रेस के महासचिव और पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि पार्टी शनिवार और रविवार को राज्य के हर मंडल तथा जिले में ‘काला दिवस’ मनाएगी.

उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, ‘जिस तरीके से सिलचर हवाईअड्डे पर असम पुलिस ने जन प्रतिनिधियों से दुर्व्यवहार किया और रोका, हम उसकी निंदा करते हैं. सांसद होने के नाते उन्हें हर जगह जाने का अधिकार है लेकिन सभी नियमों का उल्लंघन किया गया और हमारी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल को रोका गया. यह शर्मनाक है.’

तृणमूल कांग्रेस के आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को सिलचर हवाई अड्डे पर उस समय रोका गया जब वे राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के अंतिम मसौदे के बाद जमीनी हकीकत का आकलन करने के लिए असम के काछार जिले में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे हैं. एनआरसी सोमवार को पूर्वोत्तर राज्य में प्रकाशित हुआ.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi