live
S M L

ओवैसी ने उठाए भारत रत्न पर सवाल, कहा-कितने दलितों-मुसलमानों को मिलता है ये अवॉर्ड

असदुद्दीन औवेसी ने कहा- मुझे ये बताओ कि जितने भारत रत्न के अवॉर्ड दिए गए उसमें से कितने दलित, आदिवासी, मुसलमान, गरीब, उच्च जाति और ब्राह्मण को दिए गए

Updated On: Jan 28, 2019 11:14 PM IST

FP Staff

0
ओवैसी ने उठाए भारत रत्न पर सवाल, कहा-कितने दलितों-मुसलमानों को मिलता है ये अवॉर्ड

योग गुरु बाबा रामदेव के बाद अब AIMIM प्रमुख असदुद्दीन औवेसी ने भारत रत्न दिए जाने को लेकर सवाल उठाए हैं. रविवार को महाराष्ट्र में एक कार्यक्रम के दौरान असदुद्दीन औवेसी ने कहा- मुझे ये बताओ कि जितने भारत रत्न के अवॉर्ड दिए गए उसमें से कितने दलित, आदिवासी, मुसलमान, गरीब, उच्च जाति और ब्राह्मण को दिए गए. बाबासाहेब को भारत रत्न दिया पर दिल से नहीं दिया मजबूरी की हालत में दिया.

कोई मोहम्मद मुंबई में फ्लैट नहीं खरीद सकता

भारत रत्न पर ओवैसी ने आगे कहा- बताओ कितने एससी-एसटी और मुसलमानों को भारतरत्न दिया गया. 26 जनवरी को तिरंगा फहराया गया 'जन गण मन' गाया गया फिर मोहम्मद रफी के गाने लगा दिए सबने सुना. सबको मोहम्मद रफी के गाने पसंद हैं लेकिन कोई मोहम्मद मुंबई में फ्लैट नहीं खरीद सकता. बता दें कि इससे पहले योगगुरु बाबा रामदेव ने आजादी के बाद से अब तक एक भी संन्यासी को भारत रत्न न दिए जाने को लेकर नाराजगी जाहिर की थी. इसके साथ महर्षि दयानंद सरस्वती, स्वामी विवेकानंद जी, या शिवकुमार स्वामी जैसे संतों को भारत रत्न दिए जाने की मांग भी की.

आज तक एक भी संन्यासी को भारत रत्न क्यों नहीं मिला?

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बाबा रामदेव ने पूछा था, महर्षि दयानंद सरस्वती और स्वामी विवेकानंद का योगदान राजनेताओं और कलाकारों से कम है? आज तक एक भी संन्यासी को भारत रत्न क्यों नहीं मिला? उन्होंने कहा था, मदर टेरेसा को दे सकते हैं क्योंकि वो इसाई हैं लेकिन संन्यासियों को नहीं क्योंकि वो हिंदू हैं. उन्होंने पूछा, हिंदू होना गुनाह है इस देश में? बाबा रामदेव ने आगे कहा, ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि पिछले 70 सालों में किसी भी संन्यासी को भारत रत्न नहीं दिया गया. चाहे वो महर्षि दयानंद सरस्वती या स्वामी विवेकानंद जी हो या फिर शिवकुमार स्वामी हों. ऐसे सभी संत जिन्होंने इतना कुछ दिया है, उन्हें भारत रत्न जरूर मिलना चाहिए.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi