संविधान में राजनीतिक पार्टी का कोई संवैधानिक वर्णन तो नहीं मिलता लेकिन किसी भी देश की व्यवस्था को चलाने के लिए इनकी जरूरत जरूर होती है. हालांकि किसी भी राजनीतिक दल को चलाने के लिए धन की आवश्यकता होती है. और उस धन को वे चंदे के रूप में जनता से इकट्ठा करते हैं.
देश में जब से राजनीतिक पार्टियों का गठन हुआ है तभी से वे जनता से चंदा इकट्ठा करती आई हैं. हालांकि अब पार्टियां डिजिटल होती जा रही हैं. ऐसे में उनका चंदा लेने का तरीका भी डिजिटल हो रहा है. देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस हो या नई नवेली आम आदमी पार्टी सभी लगभग डिजिटल तरीकों से चंदा ले रही हैं.
इसी कड़ी में अब देश की सबसे बड़ी और सत्तारूढ़ बीजेपी भी डिजिटल तरीकों से चंदा मांग रही है. पार्टी की वरिष्ठ नेता और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. उन्होंने नरेंद्र मोदी एप के जरिए चंदा लेने की बात कही है. साथ ही उन्होंने इसे चंदा लेने का स्वच्छ और पारदर्शी तरीका बताया है.
बीजेपी की शुचिता वाली चंदा पॉलिटिक्स
स्वराज ने ट्वीट किया, 'सार्वजनिक जीवन में शुचिता बहुत आवश्यक है. इसी आवश्यकता को महसूस करते हुए बीजेपी ने 'नरेंद्र मोदी एप' पर अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों से छोटी राशि इकट्ठी करने का अभियान चलाया है.' पार्टी की वरिष्ठ नेता ने बताया कि नरेंद्र मोदी एप में 50 से लेकर 1000 रुपए तक की राशि दी जा सकती है. उन्होंने कहा कि 1000 रुपए से अधिक की राशि इस एप में स्वीकार नहीं की जाती.
सार्वजनिक जीवन में शुचिता बहुत आवश्यक है। इसी आवश्यकता को महसूस करते हुए भाजपा ने “नरेंद्र मोदी एप” पर अपने कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों से छोटी राशि इकट्ठी करने का अभियान चलाया है। इसमें 50 से लेकर 1000 रुपए तक की राशि दी जा सकती है। 1000 रुपए से अधिक की राशि स्वीकार नहीं की जाती।
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) October 22, 2018
चंदा मांगने के डिजिटल तरीके के अलावा भी अभी पार्टी का ज्यादातर चंदा अन्य दूसरे तरीको से आता है. हालांकि डिजिटल तरीके ज्यादा पारदर्शी माना जाता है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.