live
S M L

जयपुर: सरकारी सामुदायिक हॉल में नॉन-वेज और शराब पर प्रतिबंध

जयपुर नगर निगम ने शहर में सरकारी सामुदायिक हॉल में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में मांसाहारी भोजन और शराब पर प्रतिबंध लगा दिया है.

Updated On: Jan 17, 2019 11:02 PM IST

FP Staff

0
जयपुर: सरकारी सामुदायिक हॉल में नॉन-वेज और शराब पर प्रतिबंध

राजस्थान की राजधानी जयपुर में अब सरकारी सामुदायिक हॉल में लोग नॉन-वेज और शराब का सेवन नहीं कर पाएंगे. जयपुर नगर निगम ने शहर में सरकारी सामुदायिक हॉल में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में मांसाहारी भोजन और शराब पर प्रतिबंध लगा दिया है.

नगर निगम लाईसेंस समिति की निगम मुख्यालय में समिति अध्यक्ष महेश कलवानी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. इस दौरान सामुदायिक केंद्रों में होने वाले शादी, पार्टी जैसे समारोह में मीट/मांस, शराब और हुक्का पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया गया. वहीं इन सामुदायिक केंद्रों की बुकिंग करने से पहले आवेदक को इसके लिए शपथ पत्र देना होगा. साथ ही इन केंद्रों में तीये की बैठक और शोक सभाओं के लिए किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा.

वहीं समिति अध्यतक्ष महेश कलवानी ने बताया कि बैठक में पार्किंग के मुद्दे पर भी चर्चा की गई. साथ ही शहर में संचालित पार्किंग में ठेकेदारों के जरिए अवैध वसूली की शिकायतों को गंभीरता से लिया गया है. इस पर समिति ने फैसला किया है कि सभी पार्किंग स्थलों पर बोर्ड पर पार्किंग दरें लिखना अब से अनिवार्य होगा. अगर पार्किंग की जगहों पर संवेदक नगर निगम की ओर से तय दरों पर बोर्ड नहीं लगाएगा तो उस पर कार्यवाही की जाएगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi