live
S M L

लाल चौक पर झंडारोहण की कोशिश करने वालों का स्थानीय लोगों ने किया विरोध

पुलिस ने बताया कि स्पष्ट तौर पर श्रीनगर के बाहर के लोगों ने जब लाल चौक के ऐतिहासिक घंटाघर पर झंडा फहराने की कोशिश की तो वहां स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए

Updated On: Aug 14, 2018 09:05 PM IST

Bhasha

0
लाल चौक पर झंडारोहण की कोशिश करने वालों का स्थानीय लोगों ने किया विरोध

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर लाल चौक सिटी सेंटर पर श्रीनगर से बाहर के छह लोगों ने झंडा फहराने की कोशिश की लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध से इस पूरे घटनाक्रम ने अजीबोगरीब रूप ले लिया.

यहां तक कि झंडारोहण की कोशिश को लेकर तीन लोगों का स्थानीय लोगों से झगड़ा हो गया. स्थानीय निवासियों ने उनकी पिटाई की भी कोशिश की लेकिन पुलिस सही वक्त पर हरकत में आई और उन्हें वहां से निकालने में कामयाब रही.

पुलिस ने बताया कि स्पष्ट तौर पर श्रीनगर के बाहर के लोगों ने जब लाल चौक के ऐतिहासिक घंटाघर पर झंडा फहराने की कोशिश की तो वहां स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए. स्थानीय लोगों ने इसके बाद ध्वजारोहण के विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी.

भीड़ के आक्रोश को समझते हुए छह में से तीन लोग वहां से भाग निकले लेकिन शेष लोगों की स्थानीय लोगों से बहस हो गई. पुलिस ने हालांकि समय पर हस्तक्षेप करते हुए तीनों को वहां से निकाल लिया. उन्होंने बताया कि तीनों को बाद में छोड़ दिया गया.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi