live
S M L

नोएडा: ज्वैलरी शॉप से दिनदहाड़े 10 लाख की लूट, मालिक पर तानी पिस्टल

भंगेल रोड पर 54 साल के संजय गोयल पिछले 30 सालों से ज्वैलरी शॉप चला रहे हैं

Updated On: Sep 24, 2018 05:04 PM IST

FP Staff

0
नोएडा: ज्वैलरी शॉप से दिनदहाड़े 10 लाख की लूट, मालिक पर तानी पिस्टल

पिस्टल की दम पर नोएडा की भंगेल रोड की एक ज्वैलरी शॉप से 10 लाख रुपए की लूट का मामला सामने आया है. टीओआई के मुताबिक इस घटना को दो लोगों ने अंजाम दिया. जिसमें एक शख्स कस्टमर बनकर दुकान में घुसा था.

यह घटना रविवार शाम 5 बजे हुई. दुकान के अंदर लगे दो सीसीटीवी कैमरे भी काम नहीं कर रहे थे. जिसकी वजह से पुलिस को भी लुटेरों की पहचान करने में मुश्किल हो रही है.

भंगेल रोड पर 54 साल के संजय गोयल नाम के शख्स पिछले 30 सालों से ज्वैलरी शॉप चला रहे हैं. उन्होंने बताया कि वह अकेले थे जब लुटेरा कस्टमर बनकर आया. उस समय शाम के 5 बज रहे थे.

एक शख्स ने संजय से सोनी की अंगूठी दिखाने के लिए कहा और 500 रुपए के नोटों की गड्डी दिखाई. इसके बाद उन्होंने संजय से कहा कि क्या वह कैश लेंगे या कार्ड से भी पेमेंट कर सकते हैं. इसके बाद संजय ने कस्टमर को ज्वैलरी के आइटम दिखाने शुरू कर दिए.

इसके बाद कस्टमर ने संजय के सामने पिस्टल तान दी और सामने पड़ा सोना उठाकर भाग गया. वह इतनी जल्दी में था कि उसके हाथ से कुछ सोना नीचे भी गिर पड़ा.

संजय ने बताया कि कस्टमर बनकर आए लुटेरे का एक साथी बाइक पर पहले ही बाहर इंतजार कर रहा था. दोनों लुटेरे बाइक से फरार हो गए. पुलिस भी घटना के 15 मिनट बाद पहुंची जबकि भंगेल आउटपोस्ट की दूरी घटनास्थल से 200 मीटर की दूरी पर थी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi